Friday , January 3 2025

अखिरी दिन राजधानी में 114 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

लखनऊ। आखिरी दिन 9 विधान सभा में 114 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। अब तक चुनावी मैदान में 198 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। इनमें सभी दलों के उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल है।

मलिहाबाद से मंगलवार को छह प्रत्याशियों, बीकेटी से सात, लखनऊ मध्य से 12,मोहनलालगंज से 11, लखनऊ पश्चिम से 10, सरोजनीनगर से 14, उत्तरी से 21, पूर्वी से 16 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। मलिहाबाद में कुल 11, बीकेटी 17, लखनऊ मध्य से 23, कैण्ट से 28, मोहनलालगंज से 20, सरोजनीनगर से 21, लखनऊ उत्तर से 27, लखनऊ पश्चिम से 21, लखनऊ पूर्वी से 29 उ मीदवार मैदान में है।

मंगलवार को लखनऊ मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार मारूफ खान, लोकदल से राजेश चंद्र सिन्हा व अन्य दल दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं कैंट से राष्ट्रीय लोकदल से वीरेन्द्र शुक्ला व निर्दल प्रत्याशी कुलवीर सिंह छाबडा समेत अन्य ने नामांकन कराया।

भारतीय जनता पार्टी से स्वाती सिंह ने सरोजनी नगर से और सपा से सपा अनुराग यादव व अन्य प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। उधर लखनऊ पूर्वी विधान से कांग्रेस ने अनुराग भदौरिया को मैदान में उतारा है। लखनऊ उत्तर में सपा से अभिषेक मिश्रा व अजय कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना ने पर्चा दाखिल किया है।

मोहनलालंज सीट से सपा ने अमरीश पुष्कर, लोकदल से चंद्रा रावत व अन्य प्रत्याशियों नामांकन दाखिल किया है। इधर लखनऊ पश्चिम में सपा से रेहान नईम, रालोद से प्रमोद सिंह यादव व अन्य ने पर्चा भरा। मलिहाबाद में सपा से राजबाला, बीकेटी से रालोद ने राजबाबू यादव को मैदान में उतारा है।
मलिहाबाद-6 कुल नामांकन 11
बीकेटी-7 कुल नामांकन 17
लखनऊ मध्य-12 कुल नामांकन 23
लखनऊ कैंट-17 कुल नामांकन 28
मोहनलालगंज-11 कुल नामांकन 20
लखनऊ पश्चिम-10 कुल. नामांकन 21
सरोजनी नगर-14 कुल नामांकन 21
लखनऊ उत्तर-21 कुल नामांकन 27
लखनऊ पूर्व-16 कुल नामांकन 29
31 जनवरी को हुए कुल नामांकन-114
30 जनवरी को हुए कुल नामांकन- 74
27 जनवरी को हुए कुल नामांकन- 07
25 जनवरी को हुए कुल नामांकन-02
24 जनवरी को हुए कुल नामांकन- 01
9 विधान सभा में अब तक हुए नामांकन-198
इन प्रत्याशियों ने किए नामांकन
लखनऊ मध्य-कांग्रेस से मारूफ खान, लोकदल से राजेश चंद्र सिन्हा व अन्य दल
कैंट-राष्ट्रीय लोकदल से वीरेंद्र शुक्ला व अन्य
सरोजनी नगर-बीजेपी स्वाती सिंह, सपा अनुराग यादव व अन्य
लखनऊ पूर्व-कांग्रेस अनुराग भदौरिया व अन्य
लखनऊ उत्तर-सपा से अभिषेक मिश्रा व अन्य
मोहनलालंज-सपा से अमरीश पुष्कर, लोकदल से चंद्रा रावत, भारतीय
कांग्रेस पार्टी से नरेश बाल्मीकि व अन्य
लखनऊ पश्चिम- सपा से रेहान नईम, रालोद से प्रमोद सिंह यादव व निर्दलीय
अजय कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना व अन्य
मलिहाबाद-सपा से राजबाला व अन्य
बीकेटी-रालोद के राज बाबू यादव व अन्य

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com