Thursday , April 25 2024

अभी अभी: आतंकियों ने स्कूल में दागी मिसाइल, चारों तरफ लाशे ही लाशे

यमन में सरकार समर्थक बलों और विद्रोहियों के बीच जारी हवाई हमले के दौरन पिछले 24 घंटे में 75 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस संघर्ष में शिया हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े लगभग 52 लड़ाके मारे जा चुके हैं।  

तो वहीं इस लड़ाई में सरकार समर्थक बलों के 14 जवानों की मौत हो गई है। इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन संभालने के बाद पहले अमरीकी ड्रोन हमले में यहां के दक्षिणी प्रांत में दो अल-कायदा आतंकियों को मार गिराने में सफल रहे हैं। 

 गौरतलब है कि यमन की राजधानी सना में सऊदी गठबंधन वाली सेना ने हवाई हमला कर स्कूल को निशाना बनाया है। विद्रोहियों की तरफ से चलाई जाने वाली समाचार एजेंसी सबा का कहना है कि स्कूल पर 4 मिसाइलें दागी गई हैं। एजेंसी का दावा है कि ये मिसाइलें रविवार को दागी गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com