Tuesday , April 16 2024

अभी भी हमारी आंखो में चुभता है पीओके :वायुसेना प्रमुख

sanaनई दिल्ली: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने आज कहा कि कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान का कब्जा हमारे शरीर में कांटे की तरह चुभा हुआ है। एयर चीफ मार्शल राहा की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में दिए गए इस बयान के बाद आई है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा एक बड़ा मुद्दा है जिसका समाधान किया जाना बाकी है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि 1947 में कश्मीर पर कबाइलियों के हमले से निपटने में वायु सेना की परिवहन शाखा ने सैनिक और रसद वहां पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सेना ने हमलावरों को रोक दिया। राहा ने कहा कि इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हम नैतिक मूल्यों के आधार पर संयुक्त राष्ट्र गए लेकिन यह समस्या अभी भी बनी हुई है और कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान का कब्जा आज भी हमारे शरीर में कांटे की तरह चुभता है। वायु सेना प्रमुख ने यहां एक औद्योगिक संगठन के कार्यक्रम में वायु सेना के आधुनिकीकरण में ‘मेक इन इंडिया’ की बड़ी भूमिका की ओर भी इशारा किया। पायलटों के प्रशिक्षण के संबंध में भविष्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया बेसिक ट्रेनर एचटीटी 40 जल्द ही वायु सेना में शामिल किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com