लखनऊ। अहिंसा दल के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर धरना देते हुए मांग किया अमरनाथ यात्रा के दौरान मारे गये यात्रियों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। धरने का नेतृत्व करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुनील सोनी ने कहा अमरनाथ यात्रा के दौरान मारे गये यात्रियों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। सोनी ने कहा जाकिर नाईक हिन्दुस्तान में रहकर पाकिस्तानी सोच एवं भोले भाले मुस्लिमों को अपनी कट्टरपंथी भाषा से गुमराह कर हिन्दुस्तान में रहकर पाकिस्तानी कार्य कर रहे है। अहिंसा दल में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि हमारे यहां सैकड़ों सैनिक मारे जाते है तब यह देशभक्त सैनिकों के सम्मान के लिए क्यों नहीं सड़कों पर उतरते है और जब पाकिस्तानी आतंकवादी हिन्दुस्तान में मारे जाते है तो ये कट्टरपंथी लोग सेना के कार्यों में बाधा बनते है। ऐसे कट्टरपंथी सोच वाले लोगों को हिन्दुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है। जिला अध्यक्ष दीपू राजपूत ने कहा कि ओवैसी और जाकिर नाईक जैसे लोग भले भाले मुसलमानों की तरक्की के लिए तो कुछ नहीं कर सकते पर इन जैसे लोगों के बयानों से मुसलिम समाज के लोगों को गुमराह करक कट्टरवाद भरके युवाओं में आईएसआई एजेन्ट बनाने का कार्य करते है। ऐसो लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल भेज देना चाहिए। धरने पर गणेश प्रधान, रजन सोनी, प्रदीप वर्मा, शेरू सोनी, गोविन्द कनौजिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।