Thursday , April 25 2024

अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद ये ट्रेनें हुईं रद्द, इन ट्रेनों का रूट हुआ डाइवर्ट

 अमृतसर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद लोग गमगीन हैं. प्रदेश में एक दिन का राज्यकीय शोक मनाया जा रहा है. स्कूल-कॉलेज बंद है. रेल मंत्री पीयूष गोयल और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अपना अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया. हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रनों का रुट बदला गया है. ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार (19 अक्टूबर) शाम दशहरा के मौके पर रावण दहन देखने के लिए बबड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. लोग रेल की पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार में ट्रेन आई और सैकड़ों लोगों को कुचलती हुई चली गई. 

ये ट्रेनें हुई स्थगित 
ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस.
ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली से जालंधर एक्सप्रेस.
ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर से हरिद्वार जाने वाली जन शताबदी एक्सप्रेस.
ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार से अमृतसर आने वाली जन शताबदी एक्सप्रेस.
ट्रेन नंबर 74672 पठानकोट से अमृतसर आने वाली पैसेंजर ट्रेन.
इन सभी ट्रेनों को आज (20 अक्टूबर) के लिए स्थगित किया गया है. हादसे के तुरंत बाद अमृतसर-जालंधर सिटी पैसेंजर और अमृतसर-पठानकोट जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया था. 

इन ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर से मुंबई जाने वाली ट्रेन को शुक्रवार को डाइवर्ट किया गया, ये अमृतसर- तरण तारण- बियास के रास्ते से होकर गुजरेगी. 
ट्रेन नंबर 14632 अमृतसर से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी हादसे के बाद डाईवर्ट किया गया, ये भी अमृतसर- तरण तारण- बियास होकर गुजरेगी
ट्रेन नंबर 12459 नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी शुक्रवार को डाइवर्ट किया गया. ये बियास-तरण तारण होकर अमृतसर पहुंचेगी. 

अब यहां से चलेंगी ये ट्रेनें  
ट्रेन नंबर 12242 अमृतसर से चंड़ीगढ़ जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार (20 अक्टूबर) को जालंधर सिटी से चलेगी.
ट्रेन नंबर 15210 अमृतसर से सहरसा जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को अंबाला से चलेगी.
ट्रेन नंबर 12014 अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को जालंधर सिटी से चलेगी.
ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शनिवार (20 अक्टूबर) को जालंधर सिटी से चलेगी.
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर से बांद्रा जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल 20 अक्टूबर को अंबाला से चलेगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com