Saturday , April 20 2024

अमृतसर रेल हादसे में नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज

 दशहरे पर अमृतसर में हुए भयानक रेल हादसे में अब तक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी ही है. इसी के चलते कार्यक्रम के आयोजकों को और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ बिहार की एक अदालत में मामला दर्ज किया है. इसी के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रेलवे और पंजाब सरकार को भी नोटिस जारी किया है.

शुक्रवार को अमृतसर में हुए रेल हादसे में करीब 62 लोगों ने अपनी जान गवां दी. इन मृतक लोगों में बीमारी के भी प्रवासी शामिल थे. हादसे में 70 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका फ़िलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला दर्ज होने के बाद सिद्धू के बचाव में कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ और पंजाब के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा आगे आए है और उन्होंने इस हादसे के लिए रेल अधिकारीयों को दोषी ठहराने का प्रयास किया है.

सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि सोमवार को पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट में भी ऐसा ही एक मामला दर्ज हुआ. ये याचिका एक वकील द्वारा दर्ज की गई है. इस याचिका में ये मांग की गई है कि घटना की सीबीआई या फिर विशेष जांच दाल द्वारा जांच की जाए. इसके साथ ही याचिकाकर्ता दिनेश कुमार डकोरिया ने भी हादसे के लिए आयोजकों को ही दोषी ठहराया है. आपको बता दें इस समय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इजरायल गए हुए हैं और उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्थिति की समीक्षा की और सभी प्रभाविक परिवारों को राहत पहुंचाने और मुआवजा प्रदान करने करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com