Thursday , April 25 2024

आतंकियों ने हाथगाड़ी के नीचे टाइम बम लगाकर किया ब्लास्ट, दो लोगों की मौत, आठ घायल

 पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह सूचना दी है.

मलिर जिले में हुए इस विस्फोट से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और भीड़भाड़ वाले इस इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इरफान अली बहादुर ने कहा, ‘‘हाथगाड़ी के नीचे लगाए गए टाइम बम में बेहद तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ. इसमें दो लोग मारे गए जबकि आठ अन्य घायल हो गए.’’ 

अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन कराची लंबे समय से आतंकवादी, चरमपंथी और जातीय हिंसा झेल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है.

जिन्ना स्नातकोत्तर मेडिकल सेन्टर में वरिष्ठ डॉक्टर सीमी जमाली ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com