Wednesday , April 24 2024

आधार कितना सुरक्षित.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण या टीआरएआई के चेयरमैन राम सेवक शर्मा का आधार डेटा ट्विटर पर हुआ लीक, जबकि उन्होंने ने ही दी थी लीक करने की चुनौती. फ्रांस के हैकर ने दिखाया आइना.

हुआ यूँ कि ट्विटर पर प्रधानमंत्री द्वारा आधार संबंधित एक व्यवस्था बारे में वाद-विवाद का दौर जारी था. उसी बीच टीआरएआई के चेयरमैन राम सेवक शर्मा ने अपना आधार नंबर ट्विटर पर सार्वजनिक करते हुए खुली चुनौती दे दी कि कोई उनका डेटा लीक करके दिखा दे.

उनके द्वारा ऐसा करते ही एलियट एंडरसन नाम से मौजूद एक ट्विटर हैंडल, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह एक फ्रांसीसी हैकर है, उसने राम सेवक शर्मा की सभी निजी जानकारियाँ जैसे उनकी जन्म तिथि, गूगल पासवर्ड, फोन नंबर और उनके पारिवारिक समारोह की फोटो सार्वजनिक कर दी.

मजेदार बात यह रही है एलियट एंडरसन के बाद कई अन्य भारतीय नाम वाले ट्विटर हैंडल ने भी उसी तर्ज पर राम सेवक शर्मा को उनके निजी डेटा के साथ ट्रोल किया. साथ ही एलियट एंडरसन ने यह भी बता दिया कि उनके आधार कार्ड से जो नंबर संबंधित है वह उनका ना होकर उनके सचिव के नाम पर दर्ज है.

इस सारी ऑनलाइन किरकिरी के बाद राम सेवक शर्मा को जब कोई जवाब नहीं सूझा तो उन्होंने कहा कि इससे क्या नुक्सान है. भले ही वह कहें कि क्या बात है, लेकिन इन निजी डेटा के लीक होने के बाद सबको पता है कि इसके क्या खतरे हैं.

इस पूरे घटनाक्रम की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. जिससे आधार डेटा के असुरक्षित होने के कारण इसका विरोध करने वाले लोग काफी मुखर हो चुके हैं. आधार को लेकर यह घटना शायद आगे एक बड़ी नज़ीर साबित होगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com