Wednesday , April 24 2024

आरएसएस की बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव पर होगा मंथन

rssकानपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कानपुर में चल रही प्रचारक वर्ग की बैठक के अंतिम दो दिन 14 और 15 जुलाई को देश के राजनीतिक हालात तथा उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा होगी. जिसमे संघ के आनुषगिंक संगठनों.. बीजेपी, विहिप, विद्यार्थी परिषद आदि के नेता हिस्सा लेंगे.संघ की कल 11 जुलाई से शुरू हुई बैठक में केवल प्रचारक वर्ग के साथ अभ्यास और योग तथा संघ के विस्तार पर विचार विमर्श हो रहा है जो 13 जुलाई तक चलेगा. लेकिन 14 और 15 जुलाई को दूसरे चरण में संघ के प्रांत प्रचारकों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा संघ से जुड़े अन्य संगठनों जैसे विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ आरोग्य भारती जैसे 40 सहयोगी संगठन के पदाधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे. इस दूसरे चरण की बैठक में बीजेपी से राम माधव, राम लाल और शिव प्रकाश, विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से चंपत राम तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से चुन्नी लाल आंबेकर के शामिल होने की संभावना है.प्रांत प्रचारक मोहन अग्रवाल ने आज पीटीआई भाषा को बताया कि 14 जुलाई से शुरू होने वाली बैठक में संघ के आनुषंगिक संगठनों के वही पदाधिकारी शामिल होंगे जो कभी संघ के प्रचारक रह चुके हैं. सभी आनुषंगिक संगठनों के दो दो प्रतिनिधि भाग लेंगे लेकिन अगर संघ का शीर्ष नेतृत्व चाहे तो इन संगठनों से दो से ज्यादा लोगों को भी बुलाया जा सकता है.

ssrआरएसएस के प्रांत प्रचारक वर्ग की बैठक शुरू
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक वर्ग की वाषिर्क बैठक सोमवार को शुरू हुई जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी, सुरेश सोनी एवं वरिष्ठ प्रचारकों ने हिस्सा लिया. कानपुर में हो रही यह बैठक ऐसे समय में महत्वपूर्ण मानी जा रही है जब अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैद्य का कहना है, ‘‘यह हमारा सालाना सम्मेलन है. इसमें हम अपनी वार्षिक समीक्षा करते हैं और अगले साल की रणनीति बनाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि जो लोग इसमें राजनीतिक तथ्य ढ़ूंढ़ते हैं, उन्हें जमीनी सच्चाई पता नहीं होती है. यह हमारा काम नहीं है.वैद्य ने बताया कि सम्मेलन दो चरणों में हो रहा है. 11 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रांत प्रचारकों की बैठक हो रही है. दूसरे चरण की बैठक में संघ के प्रांत प्रचारकों के अलावा संघ से जुड़े विश्व हिन्दू परिषद, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, आरोग्य भारती जैसे 40 संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे. तीसरे चरण की बैठक में केवल आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे और वे दोनों चरणों की बैठकों की समीक्षा करेंगे.इधर ,मुस्लिम संगठन सुन्नी उलेमा काउंसिल के सदस्यों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने की इच्छा जताई लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पाया. संघ कार्यकर्ताओं ने काउंसिल के सदस्यों से उनके पत्र लेकर उसे संघ के पदाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक वर्ग की वाषिर्क बैठक आज सुबह ध्वज वंदना के साथ शुरू हुई जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैयया जी जोशी, सुरेश सौनी समेत सभी प्रांतो के प्रांत प्रचारकों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया आज सुबह प्रांत प्रचारक वर्ग की औपचारिक बैठक की शुरूआत हुई और यह आज 11 से 15 जुलाई तक कानपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सिंहपुर में होगी.संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि आज सुबह सबसे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में प्रांत प्रचारकों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने ध्वज वंदना की उसके बाद योग और प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम चला जो दोपहर के भोजन तक चला.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com