Thursday , April 25 2024

आरजेडी विधायक के बेटे ने मारा चाकू, हुआ जेल

jelपटना। बिहार के औरंगाबाद में आरजेडी विधायक विरेन्द्रसिन्हा के बेटे कुणाल प्रताप को एक युवक को कथित तौर पर छुरा घोंपने के आरोप में बीती रात न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने शनिवार को बताया, कुणाल पर आरोप है कि उसने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में पीछे से आ रहे पिंटू यादव को अपनी कार से ओवरटेक नहीं करने दिया। इसी के चलते दोनों में कहासुनी हो गई और ओबरा से राजद विधायक विरेंद्र सिन्हा के पुत्र कुणाल ने पिंटू पर छुरे से वार कर दिया।उन्होंने बताया कि घायल युवक पिंटू यादव अब खतरे से बाहर हैं। उन्हें इलाज के लिए दाउदनगर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। सत्यप्रकाश ने बताया कि पिंटू द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में हालांकि कुणाल पर ओवरटेक नहीं करने देने के कारण उन्हें छुरा घोंपने का आरोप लगाया है, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों एक ही गांव भगवान बिगहा के हैं और उनके बीच पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना घटी होगी। उन्होंने कहा, ‘यह रोडरेज का मामला नहीं है। दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और उनके बीच संभवत: चुनाव से संबंधित पुरानी रंजिश रही है।’वहीं विधायक विरेन्द्र सिन्हा ने छुरा घोंपने की किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि ऐसे में उनके बेटे की ऐसी घटना में संलिप्तता का प्रश्न कहां उठता है? उन्होंने पिंटू पर आपराधिक छवि का होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मामले की निष्पक्ष जांच होने पर कुणाल निर्दोष साबित होगा। अगर मेरे पुत्र की इस मामले में संलिप्तता रही होती, तो मैं उसे बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने नहीं भेजता।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com