Tuesday , April 16 2024

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लेन मैडोक्स का निधन

vk.मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लेन मैडोक्स का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। गत वर्ष आर्थर मॉरिस के निधन के बाद मैडोक्स आस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे।मैडोक्स के निधन के बाद अब पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज केन आर्चर देश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बचे हैं। पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को स्टम्प्स के पीछे उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये जाना जाता था और एक बार इसी कारण से उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया गया था। वर्ष 1950 के दशक में मैडोक्स अन्य विकेटकीपर गिल लेंग्ली के बाद दूसरे अहम खिलाड़ी थे। मैडोक्स ने आस्ट्रेलियाई टीम के साथ कई दौरे किये लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में बहुत कम ही मौके मिले।मैडोक्स ने इंग्लैंड में 1954-55 में एमसीजी ग्राउंड में अपना टेस्ट पदार्पण किया था। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली। इसी सीरीज में उन्होंने एडिलेड ओवल टेस्ट में भी 69 रन की पारी दूसरी बड़ी पारी खेली थी। घरेलू क्रिकेट में भी काफी लोकप्रिय मैडोक्स ने विक्टोरिया और तस्मानिया टीमों के लिये कप्तानी की थी और उनका घरेलू करियर करीब 20 वर्षों तक चला। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर समाप्त होने के बाद भी क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखा और 46 वर्ष की उम्र तक क्रिकेट से जुड़े रहे। उनके बेटे इयान भी विकेटकीपर हैं जिन्होंने विक्टोरिया के लिये 25 मैच खेले। वर्ष 1926 में जन्मे मैडिक्स ने बाद में एसीबी बोर्ड सदस्य के रूप में भी भूमिका अदा की। वह वर्ष 1977 में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजर भी रहे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com