Thursday , April 25 2024

स्टेडियम ब्वायज ने रिजवी एजुकेशनल को FIVE WICKET से हराया

lkइलाहाबाद। स्टेडियम ब्वायज ने रिजवी एजुकेशनल ग्रुप को पांच विकेट से हराकर कर्नल एमआर शेरवानी ए डिवीजन लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

केपी कालेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में टास जीतकर पहले खेलते हुए रिजवी एजुकेशनल ग्रुप ने 27 ओवर में 103 रन (शैलेन्द्र सिंह 30, निखिल शर्मा 13, यश दयाल 6-22, ध्रुव प्रताप 2-18, सुव्रत तिवारी व अनूप सिंह एक-एक विकेट) बनाए।

जवाब में स्टेडियम ब्वायज ने 23.5 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन (समीर हर्शुल 37 नाबाद, शुभम वर्मा 37, शहनवाज अंसारी 3-26, विनीत 1-10) बना लिए।

अखिलेश सरकार में हुआ राशन कार्ड घोटाला: राधामोहन सिंह लखीमपुर खीरी, 20 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर राशन कार्ड बनाने में घोटाले का आरोप लगाया है।

उन्होंने सूबे में केरोसिन के बड़े घोटाले की भी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निष्ठा कभी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की नहीं बल्कि उत्तम परिवार बनाने की रही। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की सरकार बनने का भी दावा किया।

राधामोहन सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बनाये गए राशन कार्डों की जांच में 22 लाख फर्जी पाए गए हैं, यह बहुत बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि इसी तरह केरोसीन में भी बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है।

उन्होंने मुलायम और मायावती की पिछली सरकारों की तरह अखिलेश यादव सरकार पर इस घपलेबाजी में शामिल होने का आरोप लगाया। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इतने सालों से ये घपला चला आ रहा था, लेकिन तब किसी भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।

केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद इतने बड़े घपले का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के विकास के काम सिर्फ उनके नारों में ही हैं, उनके काम में नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com