Saturday , April 20 2024

उत्तर प्रदेश : एटा में स्कूल बस एक्सीडेंट, 22 बच्चों की मौत, 40 घायल,मोदी ने जताया शोक

आज सुबह उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज में एक स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में लगभग 22 बच्चों की मौत हो गयी और 40 बच्चे घायल हैं. घटना आज सुबह की है. उत्तर प्रदेश : एटा में स्कूल बस और ट्रक के बीच भिड़ंत, 22 बच्चों की मौत, 40 घायल, पीएम मोदी ने जताया शोकदुर्घटना का कारण कोहरे का ज्यादा होना बताया जा रहा है. अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के समीप यह हादसा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और मारे गये बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है. साथ ही उन्होंने घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएस पब्लिक स्कूल की बस बालू से भरे ट्रक से टकरा गयी जिसके कारण कई स्कूली बच्चे काल के ग्रास बन गये.

तलाक तक न पहुंचे बात

स्कूल बस में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के बच्चे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और राहत कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर दुख जताया है और डीएम को घटनास्थल पर पहुंचकर सारे इंतजाम करवाने के आदेश दिये हैं. साथ ही उन्होंने घायलों का मुफ्त इलाज करने के आदेश भी दिये हैं.

गौरतलब है कि डीएम ने ठंड और कोहरे को देखते हुए सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं, बावजूद इसके जेएस पब्लिक स्कूल खुला था. डीएम ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं, साथ ही स्कूल की मान्यता भी रद्द हो सकती है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com