Thursday , April 25 2024

एडीआर ने जारी की रिपोर्ट, सबसे ज्यादा अपराधी बसपा से तो करोड़पति भाजपा से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजनैतिक दलों का अपराधियों और करोड़पितयों से प्रेम कम नहीं हो रहा है। विधानसभा चुनावों के छठे चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों पर बड़ी तादाद में राजनैतिक दलों ने आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को टिकट दिया है।

छठें चरण में विभिन्न राजनैतिक दलों से 20 फीसदी अपराधी तो 25 फीसदी करोड़पति चुनाव मैदान में उतरे हैं। अब तक हुए पांच चरणों के चुनावों को देखें तो यह औसत खासा ज्यादा है। अपराधियों को टिकट देने के मामले में इस चरण में बसपा 49 फीसदी के साथ सबसे आगे है जबकि भाजपा 40 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है।

छठें चरण में 38 फीसदी दागी सपा के टिकट से तो 30 फीसदी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में चुनाव लड़ रहे 17 फीसदी प्रत्याशियों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिला हिंसा जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इस चरण में भी महिला प्रत्याशियों की तादाद दहाई में नही पहुंची है।

छठे चरण में महज नौ फीसदी महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण की 49 फीसद सीटें संवेदनशील मानी जा रही है। इस चरण की 49 सीटों में से 24 सीटों पर तीन या तीन से अधिक आपराधिक छवि के प्रत्याशी आमने-सामने है।

उत्तर प्रदेश विधनासभा के छठें चरण के प्रत्याशियों के आपराधिक, आर्थिक व शैक्षणिक रिकार्ड की विस्तृत समीक्षा के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटक रिफार्म (एडीआऱ) व यूपी इलेक्शन वॉच ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक बड़े पैमाने पर बाहुबली व धनबली चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

एडीआर ने छठे चरण में नामांकन करने वाले सभी 625 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करते समय दिए गए शपथपत्रों के आकलन के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। एडीआर की रिपोर्ट जारी करते हुए प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ अजय प्रकाश व समन्वयक अनिल शर्मा ने बताया कि गंभीर अपराधियों को टिकट देने के मामले में बसपा 41 फीसदी के साथ सबसे आगे है।

करोड़पतियों को टिकट देने के मामले में भाजपा अव्वल रही है हालांकि बसपा व सपा भी उससे ज्यादा पीछे नही हैं। छठे चरण के प्रत्याशियों में टाप तीन अमीर बसपा के टिकट पर ही लड़ रहे हैं। नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के मुताबिक छठे चरण के सभी प्रत्याशियों में सबसे अमीर आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर से बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली 118 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हैं जबकि चिल्लूपार से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विनयशंकर तिवारी के पास कुल 67 करोड़ की संपत्ति है। तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी नौतनवां, महराजगंज के बसपा प्रत्याशी एजाज अहमद हैं जिनकी कुल संपत्ती 52 करोड़ रुपए है। मऊ के बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी पर सबसे ज्यादा छह करोड़ का तो मुबारकपुर के बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली पर दो करोड़ का कर्ज है।

इन जिलों में होना है चुनाव

छठे चरण में सात जिलों आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और मऊ में मतदान होना है। इन जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर चार मार्च को मतदान होना है।

बसपा के सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी चुनाव मैदान में

इस चरण की 49 सीटों पर सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी बसपा ने चुनाव मैदान में उतारे है। बसपा ने इस चरण में 41 फीसद यानी 24 आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं 20 प्रत्याशियों पर गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है। भाजपा इस मामले में दूसरे पायदान पर है। भाजपा ने 45 सीटों पर 18 यानी 40 फीसद दागी प्रत्याशियों को टिकट दिए है। इनमें 16 सीटों पर गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। सपा ने 40 सीटों पर 15 सीटों पर आपराधिक छवि के प्रत्याशी को टिकट दिया है। इसमे 12 सीटों पर लड़ रहे प्रत्याशियों पर गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है। कांग्रेस के 10 में से तीन प्रत्याशियों पर आपराधिक और दो पर गम्भीर आपराधिक मुकदमें दर्ज है। रालोद ने 36 में पांच आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनाव मैदान में भेजा है। इन सभी पांचों पर गम्भीर आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इन बड़ी पार्टियों के साथ सीपीआई के 15 में चार दागी प्रत्याशी है। 175 में से 12 प्रतिशत यानी 21 निर्दलीयों पर भी आपराधिक मामले दर्ज है।

भाजपा के सबसे ज्यादा करोड़पति

छठें चरण में भाजपा ने 73 फीसद करोड़पति प्रत्याशी उतारा है। भाजपा के 45 में से 35 प्रत्याशी करोड़पति प्रत्याशी है। बसपा के 49 में से 35, सपा के 40 में से 28 कांग्रेस के 10 में से छह, रालोद के 36 में आठ और 175 में 23 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी शपथ पत्र में एक करोड़ सके ज्यादा की सम्पत्ति घोषित की है।

दलवार प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति

पार्टी औसत सम्पत्ति
बसपा (49) आठ करोड़
भाजपा (45) तीन करोड़
कांग्रेस (10) एक करोड़
सपा (40) तीन करोड़
रालोद (36) 89 लाख

सम्पत्ति का विवरण
सम्पत्ति प्रत्याशियों की संख्या
05 करोड़ से अधिक 40
दो से पांच करोड़ 49
50 लाख से दो करोड़ 150
10 से 50 लाख तक 157
10 लाख तक 239

टॉप टेन अमीर प्रत्याशी
प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्र पार्टी कुल सम्पत्ति
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मुबारकपुर बसपा 118 करोड़
विनय शंकर तिवारी चिल्लूपार बसपा 67 करोड़
एजाज अहमद नौतनवा बसपा 52 करोड़
उमाशंकर सिंह रसरा बसपा 40
ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी कुशीनगर सपा 26
अनीता जायसवाल पिपराइच निर्दलीय 24
मुख्तार अंसारी मऊ बसपा 21
कमलेश शुक्ला रामपुर खास भाजपा 20
दुर्गा प्रसाद आजमगढ़ सपा 17
ईश्वर चंद्र चौरी-चौरा निइंसोहअद 16 करोड़

टॉप 5 कम सम्पत्ति वाले प्रत्याशी
प्रत्याशी पार्टी निर्वाचन क्षेत्र कुल सम्पत्ति
विष्णु प्रभाकर निर्दलीय तमकुहीराज पांच हजार
यतीनजय राज एनसीपी निजामाबाद पांच हजार
फखरुदीन अली निर्दलीय चौरी-चौरा आठ हजार
रंजन यादव निर्दलीय चौरी-चौरा 12,300
शेषनाथ पांडेय निर्दलीय बेलथरा रोड 13,000

इन पर है करोड़ों की देनदारी
प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्र पार्टी धनराशि
मुख्तार अंसारी मऊ बसपा छह करोड़
गुड्डू जमाली मुबारकपुर बसपा दो करोड़
अनीता जायसवाल पिपराइच निर्दलीय दो करोड़
सत्यप्रकाश गोरखपुर शहर निर्दलीय एक करोड़
राम इकबाल रसड़ा भाजपा एक करोड़
संगीता यादव चौरी-चौरा भाजपा एक करोड़
अंबिका फेफना बसपा एक करोड़
बिजय तमकुहीराज बसपा एक करोड़
उमेश पांडेय मधुबन बसपा एक करोड़
आफताब आलम पिपराइच बसपा एक करोड़

एक नजर

आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी 20 फीसद
गम्भीर आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी 17 फीसद
करोड़पति प्रत्याशी 25 फीसद
प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 1.59 करोड़
महिला प्रत्याशी नौ फीसद

 

शैक्षणिक स्तर
निरक्षर 03
साक्षर 38
पांचवी पास 10
आठवी पास 36
10वीं पास 69
12वीं पास 114
स्नातक 146
ग्रेजुएट प्रोफेशनल 59
पीजी 125
डॉक्टरेट 08
अन्य 10
दिया नहीं 17
………………………………..
कुल योग 635
………………………………..

इन पर है गम्भीर आपराधिक मामले

प्रत्याशी निवार्चन क्षेत्र पार्टी दर्ज मुकदमें
मुख्तार अंसारी मऊ बसपा 16
गोपाल निषाद सगरी निर्दलीय 11
भूपेंद्र आजमगढ़ बसपा 21
राजकुमार तुलस्यान खड्डा निर्दलीय 10
यशपाल सिंह रावत सहजनवां सपा 09
रामभुवाल चिल्लूपार सपा 07
अखंड अतरौलिया बसा 14
अजय कुमार लल्लू तमकुही कांग्रेस 16
सुरेंद्र बैरिया भाजपा 08
राम इकबाल रसड़ा भाजपा 05

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com