Wednesday , April 24 2024

एमपी के घुड़सवारों ने जीते 12 पदक

madelभोपाल। इक्यूस्ट्रीयन फेडरेशन इंटरनेशनल सिल्वर टूर इवेन्ट में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में एक कांस्य एवं शो जम्पिंग में एक रजत पदक अर्जित किया।

जालंधर के पंजाब पुलिस ग्राउण्ड फिल्लौर में 10 से 13 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में राज्य घुड़सवारी अकादमी के अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किए।

अकादमी के खिलाड़ी आदर्श राठौर ने एक स्वर्ण तथा अक्षत जोशी ने एक रजत पदक जीता। शो जम्पिंग इवेन्ट में भी आदर्श तथा अक्षत जोशी ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया।

प्रतियोगिता के चिल्ड्रन ग्रुप-2 शो जम्पिंग इवेन्ट में घुड़सवारी अकादमी के राजू सिंह भदौरिया को एक स्वर्ण तथा भोला परमार को एक रजत पदक प्राप्त हुआ। इसी प्रकार यंग राइडर शो जम्पिंग में अकादमी के ही सागर तिवारी एवं जावेद खान को एक-एक स्वर्ण पदक तथा यंग राइडर डे्रसाज़ में एक-एक रजत पदक प्राप्त हुआ।

घुड़सवारी अकादमी के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त कर पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने भी अकादमी के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com