Wednesday , April 24 2024

एमपी विधानसभा में सत्र के चौथे दिन जबरदस्त हंगामा, कार्यवाही स्थगित

%e0%a4%9aभोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सिंहस्थ के आय-व्यय के आंकड़ों का मामला उठाया ।

इस मामले में संसद का माहौल इतना गरमा गया। आकड़ों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में इस कदर ठन गयी कि विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

दरअसल, गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सदन में सिंहस्थ का मामला उठाया। उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग ने संसद और विधानसभा के पिछले और वर्तमान सत्र में सिंहस्थ के आय-व्यय को लेकर जो आंकड़े दिए हैं, वे अलग-अलग हैं।

इस मामले में बहस चल रही थी कि कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा से इस पर बहस के लिए अलग से आधे घंटे के समय की मांग की।

इस हंगामे के चलते शून्यकाल भी नहीं हो सका। शोर-शराबे के बीच ही सरकार के दो मंत्रियों ने इस सवाल का जवाब सदन में दिया, जिससे विपक्ष असंतुष्ट रहा और विपक्षी विधायक हंगामा करते रहे। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com