Thursday , April 25 2024

एम.जे अकबर ने की ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात, आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा

download-2तेहरान/नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारीफ से राजधानी तेहरान में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की। अकबर तेहरान स्थित गुरूद्वारा साहिब भी गए और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। रविवार को एम. जे अकबर ने ट्वीट कर कहा, ‘ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारीफ के साथ भेंट की। आपसी हित के कई मुद्दों पर दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई।’उन्होंने कहा, ‘मैंने तेहरान स्थित गुरुद्वारा साहिब में आशीर्वाद लिया और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।’

उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में ईरान और अफगानिस्तान के साथ मिलकर चाबहार बंदरगाह को विकसित करने को लेकर एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जो चीन और पाकिस्तान के बढ़ते आपसी सहयोग के मद्देनजर रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है।

चाबहार दक्षि‍ण पूर्व ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थि‍त एक बंदरगाह है, इसके जरिए भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान को बाइपास कर अफगानिस्तान के साथ सीधा सम्पर्क स्थापित करेगा। ईरान की मध्य एशि‍या में और हिंद महासागर के उत्तरी हिस्से में बसे बाजारों तक आवागमन आसान बनाने के लिए चाबहार पोर्ट को एक ट्रांजिट हब के तौर पर विकसित करने की योजना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com