लास वेगास। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एपल सिस्को की स्पार्क कारोबार गठजोड़ सेवा को आईफोन से जोड़ने की सुविधा की योजना पर काम कर रही है ताकि उद्यमी ग्राहकों को इंटरनेट पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें। एपल के प्रमुख टिम कुक ने कहा कि कंपनी आईओएस उपकरण बना रही है ताकि सिस्को प्रौद्योगिकी अन्य मोबाइल मंच के मुकाबले बेहतर तरीके से काम कर सके। कुक ने यहां सिस्को लाइव कान्फ्रेंस में वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आईओएस10 के साथ हम आईपी रूइंटरनेट प्रोटोकॉलरू पर वॉयस और वीडियो कॉल की प्रक्रिया आसान बना रहे हैं। अब, बेहतरीन कॉलिंग अनुभव प्रदान करने के लिए सिस्को स्पार्क को आईफोन के साथ जोड़ा गया। यह अबाध एकीकरण होगा।’’ पिछले साल सिस्को ने एपल के साथ रणनीतिक भागीदारी की थी। कुक ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सिस्को के साथ हम यह अपने अनुभव को नए स्तर तक ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आईफोन और आईपैड सिस्को प्रौद्योगिकियों के साथ मिलकर काम करें।’’ एपल, सिस्को की टीम के साथ सिस्को साफ्टवेयर और आईओएस उपकरणों पर नेटवर्क के संबंध में मिलकर काम कर रही है।