Tuesday , April 23 2024

केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस, इस बयान पर मांगा जवाब

ांरनई दिल्ली/पणजी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गोवा में बड़ा झटका लगा है।

नोट के बदले वोट से संबंधित बयान को आयोग ने गंभीरता से लिया है और इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

इस बारे में 19 जनवरी को आयोग के सामने पेश होकर केजरीवाल से सफाई देने को कहा गया है।

आयोग ने कहा है कि गोवा प्रशासन की ओर से उन्हें एक शिकायत और सीडी मिली है। इसमें कहा गया है कि गोवा में आठ जनवरी को एक सभा के दौरान उन्होंने जान-बूझकर लोगों से ‘रिश्वत’ लेने की बात कही। इस बारे में राजनीतिक दलों की ओर से भी शिकायत की गई है।

आयोग इस मामले में काफी सख्त नजर आ रहा है। कथित तौर पर केजरीवाल ने कहा था कि ‘चुनाव के समय बीजेपी वाले आएंगे, कांग्रेस वाले आएंगे और पैसा लेकर आएंगे। मैंने सुना है पैसे बांटना चालू हो गया है, पैसे लेकर आएंगे तो मना मत करना।’ आयोग ने अपने नोटिस में माना है कि आरोपों के अनुसार जो भी बातें कही गई हैं, वह बरगलाने वाली हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com