Saturday , April 20 2024

गुजरात: कांग्रेस के 50 विधायक सस्पेंड, 400 कार्यकर्ता हिरासत में

gu33guगुजरात में ऊना में दलितों की पिटाई के मुद्दे पर चर्चा के दौरान विरोध कर रहे कांग्रेस के 50 विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया। इसके साथ ही एक दिन के लिए कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया। साथ ही साथ लगभग 400 कार्यकर्ताओं को भी पकड़ लिया गया। ऊना में दलितों पर अत्याचार पर चर्चा के दौरान मंगलवार (23 अगस्त) को कांग्रेस के सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए अध्यक्ष के आसन तक पहुंच गए। तख्तियों पर लिखा था कि भाजपा सरकार ‘‘दलित विरोधी’’ है। विधायकों ने सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्रियों की ओर चूड़ियां भी फेंकी। कम से कम 20 सदस्यों ने बैनरों को अपने शरीरों पर लपेट रखा था।मानसून सत्र के अंतिम दिन और लगातार दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद उन्होंने प्रदर्शन जारी रखा। जब हंगामा जारी रहा तो अध्यक्ष ने मार्शलों को विधायकों को सदन से बाहर करने का निर्देश दिया, साथ ही विधायकों का नाम लेते हुए उन्हें एक दिन के लिए कार्यवाही से निलंबित कर दिया। इसके बाद कांग्रेसी विधायकों को सदन से बलपूर्वक बाहर कर दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दल दलितों से जुड़े मुद्दों पर प्रदर्शन की रणनीति बनाकर आए थे और इस मुद्दे का वे राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com