दतिया। सिद्ध पीठ पीताबंरा पर 19 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व पर पादूका पूजन कूपन व्यवस्था से होगा। पीठ से मंत्र दीक्षा लिए शिष्यों को पीठ प्रबंधन द्वारा कूपन जारी किया जाएगा। कूपन नंबर के अनुसार ही शिष्यों को पादूका पूजन का अवसर मिलेगा। यह निर्णय पीठ पर हुई गुरु पूर्णिमा पर्व व्यवस्था समिति की बैठक में लिया गया। कूपन वितरण का काम 18 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा। पीठ परिसर में इसके काउंटर लगाए जाएंगे। शिष्य अपनी मंत्र दीक्षा पुस्तिका दिखा कर कूपन प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में तय किया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कूपनधारी शिष्यों को पादूका पूजन का अवसर दिया जाएगा। दोपहर तीन बजे के बाद जन सामान्य पादूका पूजन कर सकेंगे। पीठ प्रबंधन ने सभी शिष्यों व साधकों से व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की हैं। बैठक में पंण्डित विष्णुकांत मुडिया, महेश दुबे, भोलानाथ सक्सेना, शरद भट्ट, रमेश सांवला, उमानाथ खड्डर, अन्नू अंगल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।