Saturday , April 20 2024

चार IAS अधिकारियों और 14 उपाधीक्षकों के हुए तबादले

लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रतीक्षारत समीर वर्मा को जिलाधिकारी मेरठ बनाया गया है। प्रदेश के सचिव बेसिक शिक्षा विभाग एवं महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन इलाबाद अजय कुमार सिह से महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन इलाहाबाद का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर इस विभाग के इलाहाबाद के पद पर  कामिनी चौहान रतन सचिव वित्त को तैनात किया गया है।

इसके साथ ही आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है प्रदेश के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश का दायित्व जो आलोक कुमार तृतीय के पास अतिरिक्त प्रभार के रुप में था, वापस लेकर श्रीमती रतन को दिया गया है। आलोक कुमार तृतीय के पास मिशन निदेशक एनएचएम अधिशासी निदेशक सिफ्सा , निदेशक यूपी एड्स कन्ट्रोल सोसायटी , सचिव चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर यथावत बनाए रखा गया है।

14 उपाधीक्षकों के तबादले

 पुलिस प्रशासन ने बुधवार को उपाधीक्षक स्तर 14 अफसरों का तबादला कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि असीम चौधरी को आगरा से द्वितीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर, डा. अजय कुमार सिंह को देवरिया से आगरा, अजय भदौरिया को बहराइच से 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली भेजा गया है।

इसी प्रकार वन्दना मिश्रा को मेरठ से पीटीएस मेरठ, श्रीमती इन्दू सिद्धार्थ को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से सहारनपुर,भंवर सिंह पुण्डीर को अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ से एलआईयू, बरेली, नरेश सिंह यादव को यूपी-100 लखनऊ से सहायक सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी, आजमगढ़, चन्द्रदेव यादव को मुख्यालय पुलिस महानिदेशकसे 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, मेराज अहमद खॉ को सतर्कता अधिष्ठान से बहराइच, श्याम नारायण सिंह को फूडसेल फैजाबाद से मण्डलाधिकारी फैजाबाद, सर्वेश कुमार मिश्र को फतेहपुर से गाजीपुर, प्रभात कुमार को गाजीपुर से सीबीसीआईडी गोरखपुर, बृजेन्द्र राय को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से देवरिया और राकेश कुमार पाण्डेय को एलआईयू बरेली से मुरादाबाद भेजा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com