Friday , April 19 2024

झरना में पेड़ गिरने से 20 की मौत, कई घायल

अकरा। घाना में किनटाम्पो स्थित एक प्रसिद्ध झरना में पेड़ गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

एक स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब लोग तूफान के दौरान झरना में तैर रहे थे। तूफान और वर्षा के कारण एक विशाल पेड़ झरना में गिर में गया। मरने वालों में अधिकांश स्कूली बच्चे थे, जबकि शेष अन्य पर्यटक थे।

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अग्नि शमन दल की संयुक्त टीम घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गई और बचाव कर्मियों ने पेड़ के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

18 छात्रों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बहरहाल 11 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं जिनमें छात्रों के साथ गए स्कूल के एक प्रशासक भी शामिल हैं।

इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए घाना के पर्यटन मंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com