Wednesday , April 24 2024

नक्सली सरेंडर नीति का लाभ उठाएं या मरने के लिए तैयार रहें : डीजी

maoistलातेहार। सीआरपीएफ के डीजी के दुर्गा प्रसाद गुरुवार को हेलीकॉप्टर से छिपादोहर ग्राम पहुंचे। वहां उन्होंने बुधवार को करमडीह स्थित बूढ़ा नदी क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए छह माओवादियों के घटनास्थल का दौरा किया। वहीं लात मैदान में एक सादे समारोह में मुठभेड़ में शामिल कोबरा 209 और लातेहार पुलिस के जवानों को छः लाख रुपये का चेक बतौर पुरस्कार राशि तथा सभी को एक-एक मोबाइल देकर प्रोत्साहित किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नक्सली सरेंडर नीति का लाभ उठाएं या मरने के लिए तैयार रहें। राज्य को नक्सलमुक्त बनाने तक पुलिस अभियान जारी रहेगा। मौके पर सीआरपीएफ आईजी संजय आनंद लाटकर, डीआईजी सुनील तोरपे पलामू डीआईजी विपुल शुक्ला,एसपी अनूप बिरथरे, अभियान एसपी एससी मिश्रा, सीआरपीएफ 112 के सीओ रमेश कुमार पाण्डेय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com