Thursday , April 18 2024

नहीं बनाएंगे नई पार्टी, आवाज-ए-पंजाब गठबंधन को तैयार : सिद्धू

rdescontrollerनई दिल्‍ली।  क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के भाजपा से अलग होने के बाद उनकी नर्इ पार्टी बनाने की बात सामने आई थी जिसको आज नवजोत सिंह सिद्धू  ने खुद खत्म कर दिया है । सिद्धू ने आज प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि वह कोर्इ पार्टी नहीं बनाएंगे सिर्फ फोरम तक सीमित रहेंगे। वह कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं बना रहे हैं।  उन्होंने अपने बयान में हाल ही में बनाए गए आवाज-ए-पंजाब को कोई राजनीतिक दल ना बताते हुए एक संगठन बताया है। सिद्धू ने कहा कि वह किसी के साथ भी गठबंधन के लिए ओपन हैं, जो भी पंजाब की बेहतरी के लिए आगे आएगा वह उसका साथ देंगे । आवाज-ए-पंजाब से जुड़ने के लिए सभी आम‍ंत्रित हैं, यह राजनीतिक पार्टी नहीं होगा बल्कि पंजाब की बेहतरी के लिए होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी खड़ी करने के लिए 2-3 साल का समय लगता है।  पार्टी बनाकर वह बादल-अमरिंदर के खिलाफ वोट बांटना नहीं चाहते।

पूर्व सांसद नवजोत कौर सिद्धू की पत्‍नी और विधायक डा. नवजोत कौर ने बुधवार को कहा कि पंजाब की दुर्दशा को देखते हुए इस मोर्चे का गठन किया गया है। इसका उद्देश्‍य पंजाब की बेहतरी के मुद्दे उठाना है। यह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है। इसलिए, पंजाब की बेहतरी की सोच वाले हर अच्‍छे व्‍यक्ति का इसमें स्‍वागत है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com