नई दिल्ली। नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ विकास यादव और अन्य की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई को तैयार हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय आगामी 29 अगस्त को नीतीश कटारा हत्याकांड में सज़ायाफ्ता विकास यादव, विशाल यादव और सुखदेव पहलवान की सज़ा पर सुनवाई करेगा। इससे पहले सर्वोच्च न्यायलय ने इन तीनों को दोषी करार दे दिया था लेकिन सजा पर सुनवाई टाल दी थी। वहीं उच्च न्यायालय ने विकास और विशाल को 30 साल बिना राहत के उम्रकैद सुनाई थी।
इस मामले में एक तरफ दोषियों ने सर्वोच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है वहीं दूसरी ओर नीतीश की मां नीलम कटारा ने उम्रकैद की सजा को बढ़ाकर फांसी करने की मांग की है। हालांकि इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा था कि यह ‘रेअरस्ट ऑफ द रेयर’ का मामला नहीं है। इसके अलावा इससे पहले गत तीन अगस्त को दिल्ली सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में शपथपत्र दाखिल कर नीतीश कटारा हत्याकांड में विकास यादव और विशाल यादव की सजा बढ़ाने और पैरोल नहीं दिए जाने की मांग की थी।