Wednesday , April 24 2024

नॉर्थ कोरिया का अमेरिका को चेतावनी, अगर युद्ध की हिमाकत की तो होंगे गंभीर परिणाम

प्योंगयांग । अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे से निटपने के लिए विकल्पों पर गौर करने की खबरों के बीच प्योंगयांग ने कहा है कि अगर वॉशिंगटन युद्ध की हिमाकत करेगा तो वह इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा है, ‘अगर अमेरिका उकसावे की कोई कार्रवाई करेगा तो हम उसे भीषण परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे। हम ‘युद्ध के लिए तैयार’ हैं’

प्रवक्ता ने कहा, ‘अगर अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करने की हिमाकत की तो हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे। हम अमेरिका द्वारा शुरू किए जाने वाले किसी भी युद्ध का जवाब देने के लिए तैयार हैं।’

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल में एक मिसाइल के परीक्षण के बाद अमेरिका भड़क गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका अकेले ही उत्तर कोरिया से निपट सकता है।

अमेरिका ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर कार्ल विनसन और कुछ जंगी जहाज प्रशांत महासागर में भेज दिया है। अमेरिका इस क्षेत्र में अपने करीबी सहयोगी दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास करेगा। उधर उत्तर कोरिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह साबित करता है कि अमेरिका प्योंगयांग के मामले में हस्तक्षेपर कर रहा है। इसका गंभीर परिणाम होंगे।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com