Wednesday , April 24 2024

पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में 2 की मौत

पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में पावर प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो उठा। हिंसक भीड़ ने दस पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जबकि इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान 26 वर्षीय मफीजुल खान और आलम मुल्ला के रूप में की गई है। पीड़ितों के परिवार ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में 2 की मौत

दूसरी ओर पुलिस ने किसी भी प्रकार की फायरिंग से इनकार किया है, उनका कहना है कि प्रदर्शन कर रही भीड़ ने ही फायरिंग शुरू की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में बाहरी लोगों और माओवादियों की संलिप्तता की जांच चल रही है। 

अम्मा की भतीजी का राजनीति में प्रवेश का ऐलान

गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को एसएसकेएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उसकी पहचान मफीजुल अली खान(26) के रूप में की है। मफीजुल भांगर का रहने वाला है। एक अधिकारी ने कहा, ‘मफीजुल को पीठ में गोली लगी थी और मौत का कारण ज्यादा खून बहना है।’

दक्षिणी 24 परगना के एसपी सुनील कुमार चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों की ओर से हुई फायरिंग और बमबाजी के चलते बड़ी संख्या में पुलिस वाले घायल हुए हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com