Wednesday , April 17 2024

पाक की नीति का खामियाजा बलूचिस्तान को उठाना पड़ता हैः: हामिद

hamidनई दिल्ली। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने बलूचिस्तान के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन किया है। भारत की यात्रा पर आए हामिद करजई ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के दमन की बातें लगातार सामने आती हैं और पाकिस्तान की इस नीति का खामियाजा पड़ोस के और इलाकों के लोगों को भी उठाना पड़ रहा है।आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए हामिद करजई ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए सेफ हेवन बना हुआ है। हामिद करजई ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को लगातार बढ़ावा मिल रहा है, जो कि पूरे क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है। ये किसी के भी हक में नहीं है।आतंकवाद किसी के हक में नहीं है और अफगानिस्तान , भारत, पाकिस्तान और सबको शांति के साथ मसलों का हल ढूंढना चाहिए।हामिद करजई ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान के लोगों के संघर्ष और मानवाधिकार की बात की। पाकिस्तान के इन आरोपों पर कि भारत अफगानिस्तान और बलूचिस्तान का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए कर रहा है। हामिद करजई ने कहा कि ये गलत है। हामिद करजई ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे आतंकवाद से सख्ती से निपटने और इसमें भारत की ओर से सैन्य मदद का भी समर्थन किया । कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान की मदद के मामले पर हामिद करजई ने कहा कि कश्मीर के लोगों को अफगानिस्तान से सबक लेना चाहिए। अफगानिस्तान पड़ोस से पहले मदद के नाम पर भेजे गए आतंकियों की सजा आज भी भुगत रहा है। हामिद करजई ने कहा कि पाकिस्तान में बहुत सारे लोग भारत के साथ अच्छे तालुल्कात रखने के पक्ष में हैं।खुद मियां नवाज शरीफ ऐसा चाहते हैं लेकिन कुछ इंस्टीट्यूशन नहीं चाहते कि ऐसा हो।शांति की कोशिशों को नहीं छोड़ा जाना चाहिए.करजई ने माना कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस का खतरा बढ़ा है। इससे मिलजुलकर निपटना चाहिए।ये पूरे क्षेत्र और लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है. उन्होंने आतंकवाद से निपटने में भारत की मदद की अपील की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com