Tuesday , May 13 2025

पीएम मोदी ने दो वर्षों में की ओबामा से 8वीं मुलाकात,क्या है खास…

narendraवियनतीन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) के इतर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। पिछले दो वर्षों में दोनों के बीच यह 8वीं मुलाकात है। सूत्रो के अनुसार, मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अमरीकी राष्‍ट्रपति को भारत आने का न्यौता दिया। मोदी ने ओबामा से कहा कि अपने कार्यकाल को पूरा करने के बाद वे भारत आएं। इस पर ओबामा ने कहा कि उन्होंने और मिशेल ने अब तक ताजमहल नहीं देखा है। अत: वे इस पर विचार करेंगे। इस मुलाकात के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे युग के दो लोकतंत्र और महत्वपूर्ण साझेदार। प्रधानमंत्री ने ईएएस के इतर पीओटीयूएस में राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात की।’ बैठक के बाद स्वरुप ने बताया कि बैठक ‘‘गर्मजोशी से भरा और सौहार्दपूर्ण रहा।’ दोनों देशों के नेता के तौर पर यह उनकी अंतिम बैठक हो सकती है, क्योंकि राष्ट्रपति ओबामा का दूसरा कार्यकाल इस वर्ष नवंबर में समाप्त हो रहा है। बता दें कि दोनों के बीच पहली मुलाकात सितंबर 2014 में व्हाईट हाउस में हुई थी जब ओबामा के निमंत्रण पर मोदी वॉशिंगटन डीसी की यात्रा पर गए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com