Saturday , April 20 2024

पीएम सड़क योजना में 2 करोड़ का रपटा घोटाला

mooजबलपुर। जबलपुर जनपद की ग्राम पंचायत चारघाट में पीएम सड़क योजना के तहत 02 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। जिला-जनपद के जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिव ने मिली भगत कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया।

पीएम सड़क योजना के तहत कैलवास-पिपारिया मार्ग में करीब 2 करोड़ की लागत से रपटा का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य इतना कमजोर था कि वह महज चार माह ही ठहर पाया। हैरानी की बात तो यह है कि जनपद अध्यक्ष ने धांधली की जानकारी लगने पर दो बार निरीक्षण किया लेकिन कार्रवाई के लिए कुछ नहीं किया।

भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद जिला से लेकर जनपद कार्यालय में हडक़ंप मच गया है। अधिकारियों ने भी मामले की जानकारी लेना शुरू कर दिया है। शासन की महत्वकांक्षी पीएम सड़क योजना के तहत बनाए गए निर्माण कार्य में किस तरह से भ्रष्टाचार किया गया है इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा रपटा बहकर नाले में समा गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com