Saturday , April 20 2024

पुणे ने पंजाब को दिया 164 रन का लक्ष्य, बेन ने ठोका 50 रन

इंदौर। टी-20 लीग 2017 का चौथा मुकाबला पंजाब और पुणे के बीच खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतते हुए पहले पुणे को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया । आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बिकने वाले बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

पुणे ने T 20 में अपने पहले मुकाबले में ही दो बार की चैंपियन मुंबई को 7 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया है। कप्तान स्मिथ के नेतृत्व और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पुणे की टीम भले ही ट्वंटी 20 लीग में अपना दूसरा और संभवत: आखिरी सत्र खेल रही हो लेकिन उसके खिलाड़यिों में अनुभव की कोई कमी नहीं है।

इस सत्र में धोनी के बजाय स्मिथ को पुणे का कप्तान बनाया गया है और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी मुंबई के खिलाफ अपनी नाबाद 84 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी।

पुणे का हौंसला पिछली जीत से काफी बढ़ा हुआ है तो वहीं इस बार पंजाब की टीम भी आईपीएल टूर्नामेंट के 10 सालों में पहली बार भाग्य बदलने का सपना देख रही है।

पंजाब की टीम का सफर आईपीएल में अब तक खास नहीं रहा है और पहले सत्र में सेमीफाइनलिस्ट रहने और 2014 में उपविजेता बनने के बाद फिर वह कभी प्लेआफ तक में क्वालीफाई नहीं कर सकी।

लगभग हर वर्ष पंजाब की कहानी एक जैसी ही रहती है और इसीलिए प्रबंधन भी टीम में निरंतर बदलाव करने को मजबूर है। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब पंजाब की कप्तानी नए चेहरे को दी गई है।

टीमें इस प्रकार हैं –
पुणे : अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, महेंद्रसिंह धोनी, मनोज तिवारी, रजत भाटिया, राहुल चहार, डीटी क्रिस्टियम, इमरान ताहिर, एडम जाम्पा।

पंजाब : हाशिम अमला, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, मार्कस स्टोनिस, अक्षर पटेल, एस. सिंह, एमएम शर्मा, संदीप शर्मा, टी. नटराजन।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com