Saturday , April 20 2024

पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत 3 पत्रकारों और एक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने के आरोपों में गिरफ्तार किया

पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत तीन पत्रकारों और एक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने और जबरन वसूली के आरोपों में यहां गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने बुधवार को बताया, ‘सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत और पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.’ बताया जा रहा है कि सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया. कृष्णा ने कहा, ‘वे एक कॉल सेंटर मालिक से नवंबर 2018 में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में धन वसूल रहे थे.’

एसएसपी ने बताया कि इनमें से एक पत्रकार के पास से मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जो पृथमदृष्ट्या किसी ‘आपराधिक गतिविधि’ से संबंधित प्रतीत होती है. उन्होंने बताया कि एक पत्रकार के पास से .32 बोर की पिस्तौल मिली है. जिला पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘कुल आठ लाख रुपए जब्त किए गए हैं और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 20 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी जयवीर सिंह को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com