Saturday , April 20 2024

पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है मिडिल ईस्‍ट में लगतार बढ़ रही आपसी नफरत    

 मिडिल ईस्‍ट में लगातार बढ़ती नफरत किसी भी वक्‍त बड़े युद्ध का रूप ले सकती है। इसी वजह से यह पूरी दुनिया के लिए खतरा के लिए खतरा बना हुआ है। यहां की बढ़ती नफरत की वजह धार्मिक कट्टरवाद, आतंकवाद का साथ और अपने निजी हित हैं। आलम ये है कि मौजूदा समय में मिडिल ईस्‍ट में शामिल 18 देशों में ज्‍यादातर देश एक दूसरे को नामपसंद करते हैं। इन सभी 18 देशों में शांति की बात करना मौजूदा समय में बेमानी दिखाई देता है।

लगातार बढ़ रही आपसी नफरत

मिडिल ईस्‍ट में शामिल 18 देशों में बहरीन, साइप्रस, मिस्र, ईरान, इराक, इजरायल, जोर्डन, कुवैत, लेबनान, उत्तरी साइप्रस, ओमान, फिलिस्‍तीन, कतर, सऊदी अरब, सीरिया, तुर्की, यूएई, और यमन हैं। मौजूदा परिस्थितियों में इजरायल, ईरान को पसंद नहीं करता है। इराक, सीरिया को नापसंद करता है, सीरिया तुर्की को पंसद नहीं, तुर्की से इजरायल का छत्तीस का आंकड़ा है। फिलिस्‍तीन भी इजरायल को पसंद नहीं करता है। कुवैत, इराक से नफरत करता है। लेबनान, ओमान और जोर्डन में आतंकवाद की जड़े बड़ी गहरी हैं। इसलिए ये दूसरे देशों के आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। यूएई को यदि छोड़ दें तो ये बेहद साफ है कि यहां की आबोहवा में शांति और यहां फैली आपसी नफरत को खत्म करने का कोई जरिया फिलहाल दिखाई नहीं देता है।

तेल के नाम पर एकजुट लेकिन

मिडिल ईस्‍ट में शामिल देशों में ही वो देश भी आते हैं जो तेल उत्‍पादन के लिए पूरी दुनिया में अहम हैं, जिन्‍हें ओपेक देश भी कहा जाता है। सही मायने में यह पूरी दुनिया को अपने दम पर चलाते हैं। पूरी दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था इनसे प्रभावित होती है। इनमें ईरान, इराक, सऊदी अरब, कुवैत और यूएई का नाम शामिल है। तेल के व्‍यापार के नाम पर ये देश भले ही एकजुट दिखाई देते हों लेकिन इसके उलट इनमें भी एकजुटता नहीं है। इस क्षेत्र में शामिल देशों के बीच निजी हितों को लेकर हमेशा टकराव बना रहता है। इसका उदाहरण मौजूदा समय में इजरायल और तुर्की, तुर्की और सीरिया, सीरिया और सऊदी अरब, ईरान और इजरायल, फिलिस्‍तीन और इजरायल के बीच का तनाव है। 

टाइम बम की तरह है मिडिल ईस्‍ट

आलम ये है कि इस नफरत के बीच कुछ देश कुछ मुद्दों पर एक ही सुर में सुर मिलाते दिखाई देते हैं। जैसे सीरिया के मुद्दे पर सऊदी अरब, तुर्की और इजरायल एक साथ हैं। ईरान के मसले पर भी ये साथ दिखाई देते हैं। फिलिस्‍तीन और येरुशलम के मुद्दे पर ज्‍यादातर मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ हैं। मिडिल ईस्‍ट में शामिल इन देशों की नफरत किसी टाइम बम की टिक-टिक करती उस घड़ी की तरह है जो कभी भी अपना समय पूरा करने पर फट सकती है। यही हाल मिडिल ईस्‍ट का भी है। यह पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है। यदि यहां की लगातार बढ़ रही नफरत को यदि न रोका गया तो यह किसी भी वक्‍त बड़े युद्ध को न्‍योता दे सकती है।

अमेरिका भी एक वजह

मिडिल ईस्ट के देशों में फैली नफरत की एक बड़ी वजह अमेरिका का निजी हित भी है। अमेरिका की वर्षों से मिडिल ईस्‍ट को लेकर एक दूसरी ही नीति और नीयत रही है। इस नीति और नियत का ही परिणाम पूरी दुनिया ने 1990-1991 के खाड़ी युद्ध के रूप में देखा था। इसमें अमेरिका ने कुवैत का साथ दिया था। इस युद्ध का मकसद हकीकत में इराक के राष्‍ट्रपति सद्दाम हुसैन को हटाना था। जानकार भी सीरिया में चल रहे गृह युद्ध की बड़ी वजह अमेरिका की वहां दखलंदाजी को मानते हैं। इसके अलावा ईरान से फैली नफरत के पीछे भी अमेरिका की यही नीति काम कर रही है जिसके तहत वह सऊदी अरब से संबंध मजबूत कर रहा है और उसको ईरान के खिलाफ भड़का रहा है। वहीं तीसरे मोर्चे पर अमेरिका के इजरायल से लगातार मजबूत रिश्‍ते भी यहां पर नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। आलम ये है कि लीबिया में गद्दाफी को हटाने और इराक से सद्दाम को हटाने के बाद से ही वहां आतंकवाद हावी हो गया जिसने सीरिया समेत सऊदी अरब, कुवैत, को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद यहां से पनपे आईएस इस्‍लामिक स्‍टेट ने तुर्की, से लेकर बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, लंदन में अपना कहर बरपाया है। इस वर्ष आईएस के कराए कई हमलों की गूंज यूरोप से लेकर मिडिल ईस्‍ट तक सुनी गई है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com