Saturday , April 20 2024

प्रधानमंत्री के भाषण पर बसपा सुप्रीमो का हल्ला बोल

unnamed (2)लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दिये गये भाषण पर हल्ला बोला है। मायावती ने दो टूक कहा है कि प्रधानमंत्री का भाषण पूरी तरह से नीरस और प्रेसनोट रूपी है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जारी सुप्रीमो मायावती के बयान में कहा गया है कि लाल क़िले की प्राचीर से दिये जाने वाले तमाम भाषणों में से यह शायद अब तक का सबसे नीरस व बेजान भाषण माना जायेगा। लगभग 11 हज़ार से अधिक शब्दों वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तक़रीर में देश के लोगों में नया जोश, नई उमंग व नई उम्मीद पैदा करने वाला कुछ भी नहीं है।

मायावती ने कहा है कि अपने पूरे भाषण में प्रधानमंत्री ने मेरी सरकार के बजाय, मैंने-मैंने पर ही ज्यादा बल दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जिस-जिस क्षेत्र में अपनी सरकार के तमाम कार्यकलापों का उल्लेख किया है, वे ज्यादातर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की श्रेणी में नहीं आती हैं। आमतौर पर इस प्रकार के दावे राज्य सरकारें ही करती हैं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तानी राज्य बलुचिस्तान व पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के सम्बन्ध में कुछ बातें कहकर पाकिस्तान से सम्बन्धित विदेश नीति में जो परिवर्तन किया है वह अलग बात है, परन्तु हमारा स्टैण्ड तभी मजबूत होगा जब हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में आम जनजीवन सामान्य बनाने में सफल होगी। इस बारे में केन्द्र की सरकार केवल बयानबाज़ी ही अब तक करती रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com