Tuesday , April 16 2024

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना

DGP New IPSलखनऊ। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने रविवार को डीजीपी कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था दलजीत चैधरी से मुलाकात की। वर्ष 2015 बैच के 11 आई0पी0एस0 प्रशिक्षु अधिकारियों ने भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की । इस दौरान श्री चैधरी ने उनका स्वागत किया और यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में बताया । यह प्रशिक्षु अधिकारी देश के अन्य प्रदेशों के कैडर के हैं। इस मौके पर इन अधिकारियों को व्यावसायिक दक्षता से सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी गयी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी गयी।  पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन लखनऊ ए.सतीश गणेश ने बताया कि यूपी बहुत बड़ा राज्य है। यहाॅ पुलिसिंग का कार्य चुनौतियों से भरा है। 60-70 प्रतिशत समय कानून व्यवस्था एवं त्यौहारों की ड्यूटियों में व्यतीत होता है । यहाॅ भौगोलिक विविधता के साथ चुनौती भी भिन्न है। उन्होंने बताया कि मीडिया से निरन्तर संवाद बनाये रखना आज के समय में आवश्यक है तथा अधिकारियों को पारदर्शी एवं विधिक रूप से सही कार्य करना चाहिए । इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन प्रकाश डी ने बताया कि वे दक्षिण भारतीय होने के बावजूद उनका उ.प्र. में कई वर्षों तक कार्य करने का असीम सुखद अनुभव है। वह यूपी विविधताओं से भरपूर राज्य है । पुलिस महानिरीक्षक एटीएस असीम अरूण ने यूपी के बारे में प्रचलित खबरों से कोई धारणा न बनायें, बल्कि स्वयं महसूस करें । उन्होंने नियंत्रण कक्ष एवं एटीएस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया तथा यह भी बताया गया कि अधिकारियों को अपने आपको सम्प्रभु नहीं समझना चाहिए। यही समझना चाहिए कि वे सम्पूर्ण व्यवस्था का एक अंग हैं । नैतिकता एवं ईमानदारी पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए । भेंट के उपरांत प्रशिक्षुओं को पुलिस महानिदेशक, की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com