Tuesday , April 23 2024

बस-बोलेरो में भिड़ंत,10 लोगों की मौत

बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र में चौकाघाट के पास बुधवार सुबह एक रोडवेज बस ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।

बस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक मौके से भागने में सफल रहा।

सूचना मिलते ही डीएम डॉ. रोशन जैकब व एसबी वैभव कृष्ण व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और गाडि़यों में फंसे शवों को किसी तरह से बाहर निकाला। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सुबह 7 बजे फैजाबाद जिले के रुदौली की ग्राम पंचायत जमुनियामऊ निवासी जहीर (60) अपनी पुत्री यासमीन उर्फ मन्नू (16), रुखसार (18) व परिवार की ही मुस्तरी बानो (42), अजमतुल बानो (60), अताउल्ला का 38 वर्षीय पुत्र जैनुल आब्दीन, ऐनम (13), रऊफ व आरिफ मवई निवासी बोलेरो चालक फहीम उर्फ मुन्ना की बोलेरो से बहराइच स्थित सैय्यद मसूद गाजी की मजार पर सजदा करने जा रहे थे।

करीब 8 बजे जब गाड़ी चौकाघाट के पास पहुंची तो बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रही अवध डिपो की बस संख्या-यूपी 32 सीएन 7713 ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए और गाड़ी पर सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और थाना प्रभारी रामनगर को सूचना दी। एक साथ 9 व्यक्तियों की मौत की खबर मिलने पर अफरातफरी मच गई। आधे घण्टे के अन्दर ही थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी व भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंच गया।

सभी लोगों ने ग्रामीणों की मदद से बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकलवाया और गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सबसे पहले सीएचसी रामनगर भेजा वहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं,  उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com