Thursday , April 25 2024

बिहार में हमारी पार्टी 20 से रेलवे का करेगी चक्का जाम : पप्‍पू यादव

%e0%a4%9a-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%a8पटना । जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि पार्टी नोटबंदी के विरोध में 20 दिसम्बर को पूरे बिहार में रेलवे का चक्‍का जाम करेगी।

21 दिसम्बर को रोड जाम करेगी और 23 दिसम्बर को भाजपा तथा भाजपा समर्थित विधायकों व सासंदों के आवासों पर धरना देगी।

आज पटना में संवाददाताओं से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि पार्टी उन लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देगी, जिनकी मौत नोटबंदी के दौरान लाइन में खड़े होने के दौरान हुई थी।

यादव ने कहा कि नोटबंदी के समर्थन करने वालों गरीब, मजदूर, किसान और छात्रों के दुश्‍मन हैं, पूंजीपतियों के दलाल हैं। नोटबंदी के कारण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली में करीब दो लाख बिहारी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और वे अब बिहार लौट रहे हैं।

अगले 15 दिनों में 50 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर लालू यादव व नीतीश कुमार दोनों ने केंद्र सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है। केंद्र की गलत नीतियों के हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं।

इसके लिए लालू यादव व नीतीश कुमार जिम्‍मेवार हैं। सांसद ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया कालाधन की सबसे बड़ी जड़ है। इसलिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया और राजनीतिक दलों का खर्चा सरकार उठाए।

इसके साथ अमेरिका के तर्ज पर चुनाव होना चाहिए और सभी पार्टियों को एक ही मंच से प्रचार करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा और विधान सभाओं का चुनाव एक साथ होना चाहिए।

राजनीतिक दलों को भी आरटीआई के दायरे में लाया जाए। इसके साथ ही राज्‍य सभा व विधान परिषद को भंग कर दिया जाए। इस मौके पर पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह व राजेश रंजन पप्‍पू, प्रदेश प्रधान महासचिव एजाज अहमद भी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com