Saturday , April 20 2024

#बुरी खबर: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की हालत फिर से हुई नाजुक

द्रमुक नेता कनिमोझी चेन्नई के कौवेरी अस्पताल के बाहर इकट्ठे हुए लोगों से मिलते हैं जहां उनके पिता और पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि इलाज कर रहे हैं। अस्पताल ने कल अपनी चिकित्सा स्थिति में गिरावट दर्ज की।

अस्पताल में भर्ती द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की हालत अचानक फिर से बिगड़ गई है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं। उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को सुचारु रखना लगातार चुनौती बनी हुई है।

वहीं उनके समर्थकों का कावेरी अस्पताल के बाहर तांता लगा हुआ है। समर्थकों का रो-रोकर बुला हाल है। लोग अस्पताल के बाहर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांग रहे हैं। द्रमुक नेता और उनकी बेटी कनिमोझी इन समर्थकों से मिलने पहुंची हैं। दूसरी तरफ भीड़ को देखते हुए कोई घटना न घटे इसके लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। 

बता दें कि कावेरी अस्पताल ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया है कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री 94 वर्षीय करुणानिधि लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उनका गहन उपचार चल रहा है और अगले 24 घंटों में इसका असर पता चलेगा। करुणानिधि को उम्र संबंधी बीमारी के कारण 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com