Friday , April 19 2024

भारत- अमेरिका संबंध के लिए ‘असीम गुंजाइश’ हैं :सांसद 

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चाहे जो भी हो, अमेरिकी कांग्रेस भारत और अमेरिका के बीच संबंध प्रगाढ करने के लिए प्रयास करती रहेगी और दोनों देशों के संबंध प्रगाढ करने के लिए ‘‘असीम गुंजाइश” हैं।

अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिग ने कहा, ‘‘अमेरिका भारत संबंध को वाशिंगटन में हमेशा द्विदलीय समर्थन मिला है। मेरे पास यह मानने के लिए कोई भी कारण नहीं है कि इसमें कोई बदलाव होगा, भले ही कोई भी पार्टी सत्ता में हो।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष नवंबर में हुए चुनाव से केवल यह बदलाव हुआ है कि शहर में किसके पास चाबी हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम, कांग्रेस में, दोनों पक्षों के सहयोग से अधिक मजबूत संबंध की ओर आगे बढते रहेंगे।द्विपक्षीय व्यापार पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि भारत अमेरिका संबंध के लिए असीम गुंजाइश हैंै।

हमें द्विपक्षीय व्यापार के क्षेत्र में नई उंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास करना चाहिए” होल्डिग ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों को साथ मिल कर काम करना होगा, हमारे समक्ष चुनौतियों के लिए दोनों एक दूसरे के लिए स्पष्ट रहें और उसे दूर करने के लिए इस प्रकार से काम करें जिससे आपसी लाभकारी परिणाम प्राप्त हों।

मुझे ज्ञात है कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत की थी और अब मुझे लगता है कि उस वार्ता को दोबारा शुरु किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच अनेक बार फोन पर बातचीत हो चुकी है और दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच संबंध को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई है।

सांसद ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि राष्ट्रपति भारत यात्रा के प्रधानमंत्री मोदी के न्यौते को स्वीकार कर सकते हैं ताकि हम अपने संबंध को और मजबूत कर सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com