Wednesday , April 24 2024

भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच मैच ड्रा

cricket_bat_and_ballबासेटेर। भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने दूसरे व अंतिम दिन सात विकेट पर 281 रन बनाये। बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से शाई होप ने नाबाद 118 रन, राजेंद्र चंद्रिका ने 69 व जोमल वैरिकन ने नाबाद 50 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावी शुरूआत की जिसके सामने शुरूआत में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने धीमा खेल दिखाया। भुवनेश्वर कुमार ने सातवें ओवर में जानसन को स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। जानसन ने 2 रन बनाए। इसके बाद चन्द्रिका और शाई होप ने संभलकर खेलना शुरु किया। इन दोनों के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई। 129 के कुल स्कोर पर चन्द्रिका को अमित मिश्रा ने स्टंप आउट कराया। इसके अगली ही गेंद पर मिश्रा ने ब्लैकवुड को आउट कर वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश को तीसरा झटका दिया। 132 के स्कोर पर शमी ने चेस को आउट कर बोर्ड अध्यक्ष एकादश को चैथा झटका देकर खलबली मचा दी। 150 के स्कोर पर उमेश यादव ने मेजबानों को पांचवा झटका दिया। 177 तक वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के सात विकेट गिर गये थे, लेकिन इसके बाद शाई होप जोमल वैरिकन ने (नाबाद 50) कोई और क्षति नहीं होने दी और स्कोर को 281 रन तक ले गये। इसी स्कोर पर मैच ड्रा घोषित किया गया। भारत की तरफ से अमित मिश्रा ने 4, शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। आसमान के छाए बादलों के बीच भुवनेश्वर के अलावा मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com