Saturday , April 20 2024

भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को 75 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

बेंगलुरु।  भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

भारत ने धोनी (36 गेंद में 56 रन) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और रैना (45 गेंद में 63 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 55 और युवराज सिंह (10 गेंद में 27 रन) के साथ 4 . 4 ओवर में चौथे विकेट की 57 रन की साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 202 रन बनाए।

धोनी और युवराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत अंतिम नौ ओवर में 118 रन जोडऩे में सफल रहा। भारतीय पारी में 11 चौके और 12 छक्के लगे।

इसके जवाब में टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चहल (25 रन पर छह विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने जो रूट (42) और कप्तान इयोन मोर्गन (40) के बीच तीसरे विकेट की 64 रन की तेजतर्रार साझेदारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम 16 . 3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई।

जसप्रीत बुमराह ने भी 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। टीम ने अंतिम आठ विकेट सिर्फ सात रन पर गंवाए। भारत ने इसके साथ टेस्ट और वनडे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी जीती।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। जेसन राय (32) ने युजवेंद्र चहल के दूसरे ओवर में छक्का जड़ा लेकिन एक गेंद बाद इस लेग स्पिनर ने सैम बिलिंग्स (00) को स्लिप में सुरेश रैना के हाथों कैच करा दिया। राय ने आशीष नेहरा के अगले ओवर में चौका जड़ा जबकि जो रूट ने भी दो बार गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले के ओवरों में आसानी से बाउंड्री लगाई। पावर प्ले में टीम ने एक विकेट पर 55 रन बनाए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर राय को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com