Thursday , April 25 2024

मरीज की मौत पर डाक्टर और दरोगा पर जमकर चले लात घूसे

l_images-1470138503कानपुर। आपरेशन थियटर में महिला मरीज की मौत पर गुस्साएं भीड़ ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड की और गुस्साए तीमारदारों ने डाक्टर और बचाने आये दारोगा पर जमकर लात घुसे बरसाए । बवाल की जानकारी पर सीओ कोतवाली समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन देकर सीओ ने बवालियों को शांत कराया। 
यह था मामला – 
रेलबाजार थानाक्षेत्र स्थित फेथफुलगंज निवासी इरफान खान ने बताया कि 7 सितम्बर को पत्नी शादिया छत से गिर गई थी। महिला को इलाज के लिए घरवालों ने उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला मरीज का इलाज डाक्टर रामजी खन्ना कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक डाक्टर खन्ना शुक्रवार को आपरेशन थियटर में आपरेशन कर रहे थे। एनेस्थिसियां डाक्टर पटेल द्वारा महिला को एनेस्थीसिया देने के बाद अन्य सहयोगी डाक्टरों के साथ रामजी खन्ना ने आपरेशन शुरु कर दिया। आपरेशन करते समय अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद महिला को इलाज के लिए आईसीयू लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद पर परिजन अपना आपा खो बैठे और ओटी में तोड़फोड़ शुरु कर दी। इसी बीच भीड़ ने डाक्टर खन्ना, पटेल व एक अन्य चिकित्सक को पकड़ लिया और पीटना शुरु कर दिया। बवाल की जानकारी होने पर उर्सला चौकी इंचार्ज रविशंकर पाण्डेय बीच-बचाव करने पहुंचे। भीड़ ने दरोगा को पकड़ कर पीट दिया। कंट्रोल रुम की सूचना पर सीओ कोतवाली राजेन्द्रधर द्विवेदी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरोगा व डाक्टरों को पब्लिक से बचाया। सीओ का कहना है कि महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर डाक्टर व दरोगा को पीटा है, उनकी ओर से मिली तहरीर के आधार पर बवाल करने वालां पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com