Tuesday , April 23 2024

मशरूम सेहत के लिए फायदेमंद

mushroomडॉक्टरों का मानना है कि मशरूम में कई पोषक तत्व होते है इसमें सभी विटामिन से लेकर अायरन की भरपूर मात्रा होती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। मशरूम सेहत के लिए रामबाण की तरह काम करते है।
1. मशरूम का सेवन करने से हमारे शरीर में लिनोलीक एसिड प्रवेश करता है जो एन्टी-कार्सिनोजेनिक कंपाउन्ड तरह काम करता है जिससे ब्रैस्ट कैंसर का खतरा कम हो जाता है।2. जो लोग ब्लड प्रैशर जैसी बीमारी से परेशान रहते है उनके लिए मशरूम कारगर साबित होता है।3. मशरूम का रोजाना सेवन करने से त्वचा एक दम साफ अौर ग्लोइंग बन जाती है। बढ़ती उम्र के साथ मशरूम का सेवन काफी फायदेमंद होता है और स्किन की झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है।4. मशरूम में हाइ न्‍यूट्रियंट्स पाये जाते हैं, इसलिए ये दिल की बीमारी में मददगार होते है। इसमें मौजूद एंजाइम और रेशे शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कम का काम करते है।5. मशरूम वजन घटाने में मददगार होता है। मोटापा कम करने वालों को प्रोटीन डाइट लेने की सलाह दी जाती है, जिसके लिए मशरूम खाना बेहतर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com