Wednesday , April 24 2024
लंबे समय तक दंगा प्रभावित जिला मुजफ्फरनगर आज धमाकों से दहल गया। यहां के कच्ची सड़क पर एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हैं। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भयंकर विस्फोट के बाद ही तत्काल मुजफ्फरनगर में एटीएस के साथ आर्मी से स्पेशल जांच दल, सहारनपुर से बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। इस घटना के बाद डीआईजी और मेरठ से आईजी भी पहुंचे हैं। कच्ची सड़क पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया है। मामले के पड़ताल के लिए मेरठ से एटीएस और आर्मी का जांच दल मुज़फ्फरनगर पहुंच रहा है। मुज़फ्फरनगर विस्फोट में डीजीपी ऑफिस ने रिपोर्ट मांगी है।विस्फोट की प्रकृति की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम मौके पर है।एटीएस भी विस्फोट की जांच में लगी है। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है। मुजफ्फरनगर में बस के इंतजार में खड़े यात्रियों को डीसीएम ट्रक ने रौंदा, चार की मौत यह भी पढ़ें घटना सिविल लाइन थाने के कच्च सड़क पर हुआ। निसार ने अपनी एक दुकान कबाड़ी ताजीम को किराए पर दे रखी थी। पेचकस-हथोड़े से कबाड़ी कुछ सामान तोड़ रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट में कबाड़ी ताजीम, निसार की मौत हो गई। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे नवाजिश के भी चिथड़े उड़ गए। एक अन्य पड़ोसी शहजाद भी विस्फोट की चपेट में आ गया। महिला कौसर समेत नोशाद, यूसुफ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुजफ्फरनगर में डॉक्टर समेत तीन का कत्ल, जिले में दहशत यह भी पढ़ें विस्फोट इतना भयानक था कि 50 फुट दूर तक मांस के लोथड़े बिखरे नजर आए। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि कुछ लोगों कबाड़ी को कुक समान तोडते हुए देखा था। विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। मेरठ से एटीएस और आर्मी का एक जांच दल को मौके पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आएगा।

मुजफ्फरनगर में कबाड़ी की दुकान में विस्फोट में चार की मौत, तीन घायल

लंबे समय तक दंगा प्रभावित जिला मुजफ्फरनगर आज धमाकों से दहल गया। यहां के कच्ची सड़क पर एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हैं। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लंबे समय तक दंगा प्रभावित जिला मुजफ्फरनगर आज धमाकों से दहल गया। यहां के कच्ची सड़क पर एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हैं। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  भयंकर विस्फोट के बाद ही तत्काल मुजफ्फरनगर में एटीएस के साथ आर्मी से स्पेशल जांच दल, सहारनपुर से बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। इस घटना के बाद डीआईजी और मेरठ से आईजी भी पहुंचे हैं। कच्ची सड़क पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया है। मामले के पड़ताल के लिए मेरठ से एटीएस और आर्मी का जांच दल मुज़फ्फरनगर पहुंच रहा है। मुज़फ्फरनगर विस्फोट में डीजीपी ऑफिस ने रिपोर्ट मांगी है।विस्फोट की प्रकृति की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम मौके पर है।एटीएस भी विस्फोट की जांच में लगी है। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है।    मुजफ्फरनगर में बस के इंतजार में खड़े यात्रियों को डीसीएम ट्रक ने रौंदा, चार की मौत यह भी पढ़ें घटना सिविल लाइन थाने के कच्च सड़क पर हुआ। निसार ने अपनी एक दुकान कबाड़ी ताजीम को किराए पर दे रखी थी। पेचकस-हथोड़े से कबाड़ी कुछ सामान तोड़ रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट में कबाड़ी ताजीम, निसार की मौत हो गई। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे नवाजिश के भी चिथड़े उड़ गए। एक अन्य पड़ोसी शहजाद भी विस्फोट की चपेट में आ गया। महिला कौसर समेत नोशाद, यूसुफ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।     मुजफ्फरनगर में डॉक्टर समेत तीन का कत्ल, जिले में दहशत यह भी पढ़ें विस्फोट इतना भयानक था कि 50 फुट दूर तक मांस के लोथड़े बिखरे नजर आए। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि कुछ लोगों कबाड़ी को कुक समान तोडते हुए देखा था। विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। मेरठ से एटीएस और आर्मी का एक जांच दल को मौके पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आएगा।

भयंकर विस्फोट के बाद ही तत्काल मुजफ्फरनगर में एटीएस के साथ आर्मी से स्पेशल जांच दल, सहारनपुर से बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। इस घटना के बाद डीआईजी और मेरठ से आईजी भी पहुंचे हैं। कच्ची सड़क पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया है। मामले के पड़ताल के लिए मेरठ से एटीएस और आर्मी का जांच दल मुज़फ्फरनगर पहुंच रहा है। मुज़फ्फरनगर विस्फोट में डीजीपी ऑफिस ने रिपोर्ट मांगी है।विस्फोट की प्रकृति की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम मौके पर है।एटीएस भी विस्फोट की जांच में लगी है। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है। 

घटना सिविल लाइन थाने के कच्च सड़क पर हुआ। निसार ने अपनी एक दुकान कबाड़ी ताजीम को किराए पर दे रखी थी। पेचकस-हथोड़े से कबाड़ी कुछ सामान तोड़ रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट में कबाड़ी ताजीम, निसार की मौत हो गई। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे नवाजिश के भी चिथड़े उड़ गए। एक अन्य पड़ोसी शहजाद भी विस्फोट की चपेट में आ गया। महिला कौसर समेत नोशाद, यूसुफ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट इतना भयानक था कि 50 फुट दूर तक मांस के लोथड़े बिखरे नजर आए। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि कुछ लोगों कबाड़ी को कुक समान तोडते हुए देखा था। विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। मेरठ से एटीएस और आर्मी का एक जांच दल को मौके पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com