Thursday , April 25 2024

यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त : मायावती

download (2)नई दिल्ली। यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बुधवार को राज्यसभा में हंगामा हुआ। बहुजन समाजवादी पार्टी मुखिया मायावती ने बुलंदशहर और मेरठ का मुद्दा उठाया। उनका समर्थन करते हुए अन्य सांसदों ने भी सदन में इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की।

मायावती ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सपा का पक्ष रखते हुए जया बच्चन ने कहा कि इस पूरे मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। अगर सदन चाहता है कि वह इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं। इस पर मायावती ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर केंद्र सरकार ने चुप्पी क्यों साधी हुई है? क्या केंद्र सरकार ने समाजवादी पार्टी के साथ सांठ-गांठ की हुई है? प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com