Thursday , April 25 2024

यूपी चुनाव: BJP ने घोषणापत्र किया जारी, तीन तलाक और राम मंदिर का मुद्दा भी शामिल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।

विकास के वादों पर केन्द्रित इस ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र में क्षेत्रीय समीकरणों को तरजीह दिए जाने के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण तथा ‘तीन तलाक के मुद्दे भी शामिल किए गए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां यह घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इस ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए उनकी पार्टी ने ‘यूपी के मन की बात कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में नया प्रयोग करते हुए करीब 10 करोड़ लोगों से सम्पर्क करके उनकी आकांक्षा जानने का प्रयास किया है।

उन्हें आशा है कि इस संकल्प पत्र को प्रदेश की 20 करोड़ की जनता का आशीर्वाद मिलेगा। शाह ने नौ भागों में बंटे इस घोषणापत्र के प्रमुख बिंदुओं के तहत तमाम विकासात्मक योजनाओं जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सभी लघु एवं सीमान्त किसानों का किसी भी बैंक से लिया गया सम्पूर्ण फसली कर्ज माफ किया जाएगा। उसके बाद जो भी कर्ज दिया जाएगा, वह ब्याजरहित होगा।

उन्होंने भाजपा द्वारा उठाए गए पलायन के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर संबंधित जिलाधिकारी को पलायन के लिए जिम्मेदार माना जाएगा। एक समिति बनाई जाएगी, जो पलायन ना होना सुनिश्चित करेगी। पार्टी पलायन को लेकर श्वेत-पत्र भी जारी करेगी। शाह ने कहा, जहां तक राम मंदिर का मामला है तो प्रदेश में भाजपा की नई सरकार भी संवैधानिक तरीकों से जल्द से जल्द राम मंदिर बनवाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, तीन तलाक के मुद्दे पर प्रदेश भर की मुस्लिम महिलाओं की राय लेकर उनके अधिकारों के रक्षा के लिए प्रदेश सरकार पक्षकार बनकर उच्चतम न्यायालय में पक्ष रखेगी। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनी तो इस राज्य को अगले पांच साल में बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर निकाला जाएगा।

उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के चुनावी वादे की तरह भाजपा द्वारा भी लैपटॉप वितरण की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर लैपटॉप पाने वालों को हर महीने एक जीबी इंटरनेट भी मुफ्त दिया जाएगा। शाह ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर बुंदेलखंड के विकास के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड गठित किया जाएगा। ऐसा ही बोर्ड पूर्वांचल के लिए भी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सूबे में जानवरों के यांत्रिक कत्ल खानों (स्लाटर हाउस) को बंद किया जाएगा। शाह ने कहा कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश की मौजूदा सरकार द्वारा शुरू की गई डायल-100 सेवा को आधुनिकीकरण करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर भूमाफिया, ख्नन माफिया पर लगाम के लिए अलग-अलग टास्क फोर्स गठित की जाएंगी।

महिलाओं खासकर कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ रोकने के लिए ‘एंटी रोमियो दल गठित किए जाएंगे, जो विद्यालयों के इर्द-गिर्द सक्रिय रहेंगे। शाह ने इसके पूर्व कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी नाकामियों का जवाब देना होगा। वह कांग्रेस से गठबंधन करके उत्तर प्रदेश की जनता की आंख में धूल नहीं झोंक सकते।

उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी को लेकर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा द्वारा किसी भी मुसलमान को टिकट ना दिए जाने के सवाल पर शाह ने कहा, हमारी पार्टी जीतने की क्षमता को देखकर टिकट देती है। चुनाव के टिकट को लेकर पार्टी में जारी अन्तर्विरोध और कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के सवाल पर शाह ने कहा, अगर कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो समझो कि वहां अच्छे दिन आने वाले हैं। जहां कोई बात ही ना हो तो समझो कि वहां सब खत्म हो गया है।

भाजपा संकल्प पत्र-2017 की खास बाते

चिकित्सा व स्वास्थ्य –
108 सेवा का विस्तार, 15 मिनट में एंबुलेंस सुविधा
जेनरिक दवाओं वाली दुकानें हर ब्लॉक में खुलेगी
25 नए मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का भी वादा
छह क्षेत्रों में एम्स स्तर के अस्पताल बनेंगे

महिलाओं के लिए-
भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार में जन्मी बेटी को 50 हजार का बॉन्ड और 21 वर्ष की होने पर दो लाख रुपये
गरीब परिवार में बेटी जन्मते ही पांच हजार की राशि दी जाएगी
तीन महिला बटालियन बनाई जाएंगी
100 फास्ट ट्रैक कोर्ट महिला उत्पीड़न के मामलों के लिए स्थापित किए जाएंगे
हर जिले में तीन महिला पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे
कॉलेज-स्कूलों के नजदीक एंटी रोमियो दल तो तैनात किया जाएगा
विधवा पेंशन के लिए उम्र सीमा समाप्त कर दिया जाएगा
तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की इच्छा पूछेंगे और उसके आधार पर सुप्रीमकोर्ट में पार्टी बनेगी यूपी सरकार

अपराध नियंत्रण-
डॉयल 100 को प्रभावी बनाने के लिए इसे अपग्रेड करेंगे
यूपी की जनता को 15 मिनट में पुलिस की सुविधा मिलेगी
खनन माफिया पर रोक के लिए विशेष टास्क फोर्स
24 घंटे के अंदर दर्ज होगी एफआईआर
सभी फरार अफराधियों को 45 दिन के अंदर गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएगा
अवैध व यांत्रिक पशु कत्लखाने पर पूरा प्रतिबंध
यूपी में सरकार बनने के डेढ़ महीने के बाद ही पुलिस के डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
किसी क्षेत्र से लोगों के पलायन के लिए जिलाधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा। एक समिति पलायन ना होना सुनिश्चित करेगी

गरीब व किसानों के लिए –
किसानों के फसली कर्ज माफ होंगे
किसानों के फसली बैँकलोन पर ब्याज नहीं
भूमिहीन कृषि मजदूरों को दो लाख रुपये तक का मुफ्त सुरक्षा बीमा
20 हजार करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फण्ड
गन्ना किसानों को चीनी मिलों से पर्ची के साथ ही मिलेगा 14 दिन बाद का चेक
सभी गरीबों को गरीब कल्याण कार्ड का वितरण
एक करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को रियायती दरों पर छह लाख तक का आवास ऋण
असंगठित श्रमिकों के लिए दो लाख रुपये तक का निशुल्क सुरक्षा बीमा

छात्रों व युवाओं के लिए-
अगले पांच साल में 70 लाख रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर
हर उद्योग में 90 फीसदी नौकरियां प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित
हर तहसील पर आधुनिक कौशल विकास केंद्र
छात्रों को लैपटॉप के साथ एक जीबी फ्री डेटा
छात्राओं की स्नातक व छात्रों की इंटर तक की शिक्षा मुफ्त
समूह ग व ख की भर्तियों में साक्षात्कार बंद
गरीब विद्यार्थियों के लिए 500 करोड़ का छात्रवृत्ति कोष

गावों व शहरों के लिए –
हर घर में 24 घंटे बिजली व गरीब घरों को बिजली की पहली 100 यूनिट 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से
लखनऊ और नोएडा में मेट्रो विस्तार
कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी व गाजियाबाद में मेट्रो सेवा की शुरूआत
हर गांव को तहसील सेंटर से जोडेंगे
25 हजार गांवों में नए बैंक खोलेंगे
हर गांव मे मिनी बस सेवा, बेहतर शिक्षा
शिक्षामित्रों की समस्या का हल तीन माह में
कई शहरों में नए एयरपोर्ट, तीर्थस्थलों को हेलीकाप्टर सेवा से जोडेंगे
प्रदेश को पांच साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनायेंगे
पांच साल में श्वेत क्रांति के लिए डेयरी विकास फंड की स्थापना की जाएगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com