Thursday , April 18 2024

यूपी में सपा को हटाना, बीएसपी को रोकना हमारा संकल्प है: शाह

1518923665_saahमेरठ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित किया. इस दौरान कैराना में पलायन के मुद्दे पर अखिलेश सरकार की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि सरकार लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दे रही है, लेकिन यूपी का लॉ एंड ऑर्डर ओबामा तो संभाल नहीं रहे हैं, यह राज्य की जिम्मेदारी है.बीजेपी अध्यक्ष ने मंच से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, ‘जब गर्मी आती है राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं. देश में थे तो पूछते थे कि बीजेपी ने देश को क्या दिया? बीजेपी ने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है.’ कांग्रेस पर जुबानी प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी चुनाव, संगठन, आंदोलन, बूथ कार्यकर्ता भी प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. लेकिन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी में यह मुमकिन नहीं.’अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में सपा को हटा फेंकना है. चुनाव तक दिन-रात काम करना है. सपा को हटाना, बीएसपी को रोकना और यूपी को विकास के पथ पर ले जाना ही हमारा संकल्प होना चाहिए.सपा परिवार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में साढ़े तीन सीएम हैं. खींचतान में कुछ हो नहीं रहा है. शाह ने कहा, ‘सपा सरकार की शह पर ही मथुरा में रामवृक्ष ने कब्जा किया. पुलिस के अधि‍कारी मारे गए.’अमित शाह ने कहा कि यूपी में हाई स्पीड से लेकर रामराज की बहुत सी योजनाएं केंद्र सरकार ने दी हैं. उन्होंने कहा, ‘केंद्र में 5 साल में यूपीए ने 280467 करोड़ रुपये दिए. हम पांच साल में 465966 करोड़ देंगे. लेकिन सपा सरकार उसे जनता तक पहुंचने नहीं देगी. कोई यादव सिंह या कोई और खा जाएगा.’ उन्होंने अपने संबोधन में गन्ना किसानों का भी जिक्र किया.शाह ने कहा, ‘यूपी गन्ना किसानों की भूमि है. यूपीए ने मील मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए ब्राजील से शुगर इम्पोर्ट किया. चीनी के दाम घटे, जिससे किसान घाटे में आ गए. हमने इम्पोर्ट बंद किया. एक्सपोर्ट भी किया. 6000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण किसानों के अकाउंट में सीधे पहुंचाया.’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com