Friday , April 19 2024

यूपी में 65.5 फीसदी, उत्तराखंड में 68 फीसदी वोटिंग, मतदान संपन्न

 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 5 बजे तक मतदान हुआ।

जिसमें में 5बजे तक 65.5 फीसदी से अधिक मतदान हुआ । वहीं उत्तराखंड में 69 सीटों पर  5 बजे तक 68 फीसदी वोटिंग हुई। लेकिन आधिकारिक आंकड़े अभी घोषित नहीं हुए हैं।

UP में 3 बजे तक 54.27 फीसदी मतदान

यूपी में तीन बजे तक लखीमपुर खीरी में 58.16 फीसदी और बरेली में 52.26 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा शाहजहांपुर में 50.11 फीसदी, पीलीभीत में 55.3 फीसदी और बदायूं में 49 फीसदी वोटिंग हुई है।

इससे पहले यूपी में 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान हुआ।1 बजे तक यूपी में सबसे ज्यादा मतदान सहारनपुर में 42.4 फीसदी, बदायूं में 42 फीसदी, बिजनौर में 41 फीसदी मतदान हुआ।

शाहजहांपुर से पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने भी वोट डाला। कई जगह ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देरी भी हुई है। पीलीभीत हजारा के कबीरगंज, राणाप्रतापनगर, श्रीनगर, शास्त्रीनगर, विजयनगर समेत अधिकांश बूथों पर सुबह 20 से 30 मिनट देर से मतदान शुरू हो सका।

UK में 3 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग

उत्तराखंड के हरिद्वार में 62 फीसदी मतदान हुआ, टिहरी में 46 फीसदी, पौडी में 45 फीसदी, देहरादून में 49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 50 फीसदी, चामोली में 47फीसदी, चम्पावत में 51 फीसदी, अल्मोडा में 43 फीसदी, पिथौरागढ में 48 फीसदी, बागेश्वर में 50 फीसदी, उधमसिंहनगर में 60 फीसदी, नैनीताल में 54 फीसदी और उत्तरकाशी में 60 फीसदी मतदान हुआ।

इससे पहले उत्तराखंड में 1 बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान हुआ। 1 बजे तकउत्तराखंड के हरिद्वार में 40 फीसदी मतदान हुआ, टिहरी में 38 फीसदी, पौडी में 39 फीसदी, देहरादून में 38 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 40 फीसदी, चामोली में 39फीसदी, चम्पावत में 40 फीसदी, अल्मोडा में 37 फीसदी, पिथौरागढ में 36 फीसदी, बागेश्वर में 38 फीसदी, उधमसिंहनगर में 39 फीसदी, नैनीताल में 38 फीसदी और उत्तरकाशी में 36 फीसदी मतदान हुआ।

कई केंन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। देहरादून में नेहरू कॉलोनी स्थित मतदेय स्थल में मतदान करने के लिए लोग बूथ के बाहर लाइन में खड़े हैं। देहरादून में कई केंद्रों पर ईवीएम खराबी की भी सूचना आ रही थी, इसलिए मतदान शुरू होने में देरी हुई लेकिन अब व्यवस्था दुरुस्त हो गई है और मतदान जोर-शोर से हो रहा है।

यूपी 11 जिलों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले शामिल है। इन 67 सीटों पर कुल 720 उम्मीदवार उतर रहे हैं। इनमें से बिजनौर की बरहपुर सीट से सबसे अधिक 22 उम्मीदवार और अमरोहा की धनौरा सीट से सबसे कम 4 उम्मीदवार हैं।

वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर कुल 628 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरे प्रदेश में 10,685 मतदान बूथ बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की बात करें तो 75,13,547 वोटर्स को चुनाव में मतदान करना है।

पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में 6 जिले मुस्लिम बहुल जिले हैं, इसमें से रामपुर में 51 फीसदी, मुरादाबाद में 47फीसदी, बिजनौर में 43फीसदी, सहारनपुर में 42फीसदी, अमरोहा में 41फीसदी और बरेली में 35 फीसदी मुसलमान हैं।

मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने के लिए इस बार समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और मायावती की बीएसपी में जोरदार मुकाबला हो रहा है। यही वजह है कि बीएसपी ने 26, एसपी-कांग्रेस गठबंधन ने 25 और आरएलडी ने 13 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com