Saturday , April 20 2024

यौन उत्पीड़न मामले में सजा काट रहे आसाराम की याचिका पर सुनवाई आज

भारत में धर्म के नाम पर अपना नाम जोड़ने वाले आसाराम के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। यहां बता दें कि आसाराम अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा हैं और आसाराम ने इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। 

जानकारी के अनुसार आसाराम यौन उत्पीड़न मामले में बहुत समय से जेल में हैं और आसाराम द्वारा दायर याचिका पर जस्टिस निर्मलजीत कौर और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ सुनवाई करेगी। यहां हम आपको बता दें कि आसाराम 1 सितम्बर 2013 से राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है। दरअसल आसाराम को एससी एसटी कोर्ट के तत्कालीन पीठासीन अधिकारी मधुसूदन शर्मा की कोर्ट ने 25 अप्रैल 2018 को यौन उत्पीड़न के आरोप में दोषी मानते हुए आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और तभी से आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। 

गौरतलब है कि आसाराम द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। यानि मंगलवार को तय हो जाएगा कि आसाराम की याचिका खण्डपीठ सुनने के लिए स्वीकार करेगी या नहीं यहां बता दें कि लंबे समय बाद आसाराम के मामले में सुनवाई के लिए तारीख तय की गई है। आसाराम की याचिका पर सुनवाई होनी है या नहीं यह कोर्ट में पहली सुनवाई के दौरान ही पता चल जायेगा। उल्लेखनीय है कि हाल में आसाराम को कोर्ट से मामूली राहत मिली थी, कोर्ट ने आईटी एक्ट के एक मामले में आसाराम की जमानत मंजूर की थी। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com